मंदसौरमंदसौर जिला
प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस पर केशव सत्संग भवन में लॉयन्स गोल्ड द्वारा आयोजित हुआ सर्व रोग निदान शिविर

***************************
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड एवं भाजपा उत्तर मंडल, मन्दसौर के संयुक्त तत्वावधान में केशव सत्संग भवन खानपुर मंदसौर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क सर्व रोग निदान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक सोलंकी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र कोठारी एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ तनिष्क राजोरा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। जिसमे 347 नागरिकों की सामान्य जांच,नेत्र जांच,330 शुगर जांच,42 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया ।
शिविर का शुभारंभ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ,विशेष अतिथि सभापति नरेश चंदवानी ने किया। आपने लायंस गोल्ड एवं भा ज पा उत्तर मंडल द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवार्थ लगाये गये इस शिविर का लाभ जरूरतमंदों को अवश्य मिलेगा। शिविर के बारे में लायंस गोल्ड अध्यक्ष लायन राजकुमार पारीख ने जानकारी दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय आसेरी,पार्षद श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, श्रीमती बबीता युसूफ गौरी ,नितिन बृजवानी ,राकेश भावसार, नरेंद्र परमार ,धर्मेंद्र जटिया, पुष्कर अहिरवार ,विपिन भादवीया, राजाराम तंवर, अजीजुल्ला खान उपस्थित है। अतिथि स्वागत शिविर संयोजक लायन सुरेश सोमानी, लायन विजय पलोड़ , लायन दीपेश पारीख ने किया। आभार क्लब सचिव संदीप जैन ने माना।