रतलाम

शिविर में 97 दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण किए गए

 

=================

जावरा। दिव्यांग में ईश्वरीय शक्ति होती है,उनमें विशिष्ट कार्य प्रतिभा होती है। शासन इस प्रतिभा को सदैव प्रोत्साहित करता है। उक्त उदगार जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने आज जनपद परिसर में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

शिविर में भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया गया।कार्यक्रम में शंभूलाल चन्द्रवँशी,हेमराज हाड़ा, जनपद सदस्य नागूलाल धनगर, बालाराम पाटीदार,महेंद्रसिंह, राजेन्द्र सिंह देवड़ा,अनुविभागीय अधिकारी त्रिलोचन गौड़, सीईओ जनपद पंचायत बलवंत नलवाया उपस्थित थे। शिविर में एडिप योजना अन्तर्गत 24 लाख 86 हजार मूल्य के 109 उपकरण 97 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क प्रदान किए गए जिसमें 46 बेटरी वाले तीन पहिया वाहन, 13 ट्रायसिकल, 13 व्हील चेयर एवं 25 अन्य दिव्यांगों को अन्य सहायक उपकरण वितरित किये गये, जिससे वे अपने दैनिक जीवन के कार्य सुचारू रूप से कर सके।कार्यक्रम में गणेश जोशी,खण्ड पंचायत अधिकारी, रामेश्वर पडियार,राजीव कुमार आर्य एवं डीडीआरसी एवं एलिमको की टीम के सदस्य एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- कमलेश शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}