Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 नवंबर 2024 बुधवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

सभी राजस्‍व अधिकारी एक हेक्‍टेयर या उससे अधिक शासकीय जमीन चिन्हित कर लैण्‍ड बैंक तैयार करें-श्री चंद्रा

जिला अधिकारियों की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 12 नवम्‍बर 2024, जिलों के सभी राजस्‍व अधिकारी शहरी क्षेत्र एवं उसके पास के गांवों में एक हेक्‍टेयर या उससे अधिक शासकीय जमीन चिन्हित कर विभिन्‍न शासकीय प्रोजेक्‍ट के लिए आवंटित करने के लिए लैण्‍ड बैंक तैयार कर, जानकारी प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे आवंटित पांच-पांच ग्राम पंचायतों का नियमित रूप से भ्रमण कर, उन ग्राम पंचायतों में शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्‍वयन, प्रगति की मौके पर नियमित रूप से समीक्षा करें।

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक के लोगो के आयुष्‍मान कार्ड बनवाएं। फार्मर आईडी पंजीयन, राजस्‍व महाअभियान 3.0 एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत आवंटित ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करवाएं। साथ ही किसानों को खाद, बीज की उपलब्‍धता की भी मॉनिटरिंग करें और यदि कही कोई समस्‍या है, तो प्रशासन के संज्ञान में लाए।

शनिवार को शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर

बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने कहा, कि आगामी शनिवार को सीएम हेल्‍पलाईन की शेष शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में संबंधित विभाग आवेदकों को आमंत्रित कर उनकी समस्‍याओं को सुनकर उनका शिविर में ही निराकरण कर, सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों को संतुष्‍टी के साथ संबंधित आवेदक से बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्‍टर ने 50 दिवस से अधिक की और समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से बंद करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का भी संतुष्‍टी के साथ निराकरण कर, संबंधित आवेदक को अवगत कराने के निर्देश भी सभी जिला अधिकारियों को दिए हैं।

==================

जिले में बच्‍चों को निमोनिया से बचाने के लिये ‘’सांस अभियान’’ प्रारंभ

नीमच 12 नवम्‍बर 2024, निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों की समय से पहचान , प्रारंभिक उपचार एव उचित स्वास्थ्य संस्था में रैफर करने संबंधी जनजागरूकता से बच्‍चों की निमोनिया से होने वाली मृत्यु में कमी लाई जा सकती है। इसी को ध्यान रखते हुए जिले में 12 नवम्बर से 29 फरवरी तक ‘’सांस अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता, निमोनिया की जल्द पहचान करने के लिये विशेष अभियान चलाऐंगे।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश प्रसाद ने बताया, कि सर्दियों में नवजात शिशुओं को निमोनिया होने की अत्याधिक संभावना रहती है। ग्रामीण क्षैत्र में जागरूकता की कमी के कारण समय पर बच्चें स्वास्थ्य संस्थाओ पर नही पहुचं पाते है। ऐसे बच्चें को अस्पताल में जल्दी पहुचाने के लिये चिन्‍हाकन अभियान चलाया जावेगा। उक्त अभियान का विधि‍वत शुभारंभ जिला चिकित्सालय के नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई से किया गया जहॉं पर नवजात शिशुओं एवं धात्री महिलाओं को जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बी.एल.सिसोदिया द्वारा कंगारू मदर केयर, स्तनपान, टीकाकरण, व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे विषय पर जानकारी दी।

डा.सिसोदिया ने महिलाओं को समझाईश दी, कि बच्‍चें को छः माह तक सिर्फ स्तनपान ही करवाना है तथा उसके बाद उपरी पूरक पोषण आहार देना है। उपस्थित महिलाओ को डी.पी.एम. एवं डी.सी.एम. ने भी जानकारी प्रदाय की। ‘’सांस अभियान’’ में प्रत्येक स्तर पर निमोनिया एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु को रोकने के लिये किये जाने वाले प्रयासो के सम्बन्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे।

=================

झोलाछाप डाक्‍टर के विरूद्ध जांच कर तत्‍काल कार्यवाही करें-श्री चंद्रा

फर्जी मृतक नामांतरण निरस्‍त कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करें- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई 62 लोगो की सुनी समस्‍याएं

नीमच 12 नवंबर 2024, चचोर के झोलाछाप डाक्‍टर द्वारा उपचार के बाद एवं मरीज को इंफेक्‍शन हो जाने और स्‍वास्‍थ्‍य और ज्‍यादा खराब हो जाने पर चिकित्‍सक के विरूद्ध जांच कर तत्‍काल कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए ग्राम सालियाखेडी की ललीता बाई के आवेदन पर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच को दिए। ललीता बाई ने कलेक्‍टर को आवेदन प्रस्‍तुत कर ग्राम चचोर के डॉक्‍टर विश्‍वजीत द्वारा पुत्र महेश गायरी का उपचार के दौरान इंजेक्‍शन लगाने के बाद इंफेक्‍शन हो जाने और तबीयत और अधिक खराब हो जाने की शिकायत पर जांच के निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए गए। साथ ही रेडक्रॉस से ललीता बाई को उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश कलेक्‍टर ने दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 62 आवेदकों की समस्‍याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। जनसुनवाई में माधवगंज मोहल्‍ला नीमच सिटी अब्‍दुल रहमान की फर्जी तरीके से मृतक नामांतरण करवाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने और फर्जी नामांतरण निरस्‍त करने संबंधी आवेदन पर तहसीलदार नीमच नगर को तत्‍काल कार्यवाही कर फर्जी मृतक नामांतरण निरस्‍त करने के साथ ही दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने दिए।

इंदिरा नगर नीमच निवासी कृष्‍णमाली द्वारा प्‍लाट दिलाने के नाम पर कालोनाईजर द्वारा 50 हजार रूपये अमानत राशि लेने के बाद भी प्‍लाट नहीं देने और धोकाधडी करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही कर आवेदक कृष्‍णामाली को अमानत राशि वापस दिलवाने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने तहसीलदार नीमच नगर को दिए है।

इसी तरह‍ जनसुनवाई में दलावदा की जशोदा, जीरन के देवीलाल, दारू के रामचंद्र, चीताखेडा की संगीता, भादवामाता की रूकमणीबाई, लुहारिया जाट के मांगीलाल, पालसोडा के शिवनारायण, जावद के बद्रीलाल, पालसोडा के कारूसिह,अम्‍बालाल, कमलीबाई, मुकेश, परलाई के दशरथ, कांकरिया तलाई के दिनेश, मोरका के दशरथ, नयागांव के हीरानाथ, नीमच के ओमप्रकाश, धामनिया के अशोक, जागोली के हरिराम, खेडा बांगरेड़ के नाथू, कुचडौद के दुर्गाशंकर, भदाना के चंद्रकला आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

 

==============

स्‍वामित्‍व योजना के तहत ग्राउण्‍ड ट्रूथिंग में नक्‍शे में अनियमिता करने पर हरवार का पटवारी श्री परिहार निलंबित

नीमच 12 नवंबर 2024,अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व नीमच डॉ.ममता खेड़े द्वारा जीरन तहसील के ग्राम हरवार के पटवारी श्री गोविंद सिह परिहार द्वारा ग्राम हरवार में स्‍वामित्‍व योजना के तहत ग्राउण्‍ड ट्रूथिंग कार्य के दौरान तैयार किए गए नक्‍शों की शीट क्रमांक 2 व 4 में अनियमितता करने और शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर पटवारी श्री गोविंद सिह परिहार को तत्‍काल प्रभाव से निल‍ंबित किया गया हैं। निलंबन काल में कार्यालय नीमच रहेगा और उन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा। श्री परिहार के हल्‍कों का अतिरिक्‍त प्रभार पटवारी श्री मनोहर पाटीदार जीरन को सौंपा गया हैं।

=============

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नीमच में 18 कन्याओं का विवाह संपन्न

विधायक श्री परिहार ने दिया वर-वधुओं को आर्शिवाद

नीमच 12 नवम्बर 2024, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए जिला प्रशासन द्वारा देवउठनी ग्यारस के अवसर पर वात्सल्य भवन नीमच में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद कुमार डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े की उपस्थिति में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा विवाह की रस्म वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न करवाई गई और नवविवाहित वर-वधु को सात फेरे दिलवाए।

इस मौके पर विधायक श्री परिहार एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और परिजनों द्वारा वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधी कन्याओं को शासन की ओर से गृहस्थी का सामान एवं उपहार भी प्रदान किए गए। दो कन्यांओं का निकाह भी इस सम्मेलन में हुआ।

=============

वाहन किराए पर लेने निविदा दरें आमंत्रित

नीमच 12 नवम्‍बर 2024, म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण नीमच के कार्यालय को शासकीय कार्य पर्यवेक्षण के लिए मासिक किराये पर (चालक सहित) डीजल जीप, बोलेरो, स्‍कापियों, एक्‍स.यू.वी., टी.यू.वी. जैसे तीन वाहन किराये पर लेना है। इसके लिए सीलबंद निविदा 25 नवम्‍बर 2024 को अपरान्‍ह 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। प्राप्‍त निविदाएं उसी दिन 3.30 बजे खोली जावेगी। निविदाकार विस्‍तृत नियम एवं शर्ते कार्यालयीन समय में महाप्रबंधक म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई, कार्यालय जवाहर नगर नीमच से प्राप्‍त कर सकते हैं।

============

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड नीमच की बैठक संपन्न

नीमच विश्व हिंदू परिषद की आवश्यक बैठक में विषय  जिला मंत्री कैलाश मालवीय द्वारा लिया गया बैठक में आगामी कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा जयंती महोत्सव और आगामी शौर्य संचलन भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा बनाई गई, प्रखंड मंत्री नितिन बागड़ी ने  बताया कि आज जो आवश्यक बैठक जिला मंत्री के मार्गदर्शन में ली गई इसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई इस बैठक  में प्रखंड अध्यक्ष  प्रकाश रावत ,प्रखंड संयोजक पवन  जायसवार ,प्रखंड सहसंयोजक तूफान सिंह ,प्रखंड सहसंयोजक पवन पुरोहित ,, प्रखंड बलों उपासना गौतम  बैरागी, प्रखंड सह बलो उपासना करन हाडा, प्रखंड गौ रक्षा सूरज ग्वाला, गोपाल सैनी ,विशाल शर्मा ,ललित राठौर, रवि ग्वाला, योगेश महावर, ऋतुराज चौधरी ,दीपक वीरवाल अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद गोठवाल द्वारा दी गई।
===========
डोडाचूरा तस्‍कर को 10-10 वर्ष सश्रम कारावास व 1-1 लाख रूपये जुर्माने से दण्डित

मंदसौर। माननीय विशेष न्‍यायाधीश महोदय, (एन.डी.पी.एस.) मंदसौर द्वारा आरोपी चेतन पिता हरिओम शर्मा,  आयु-29 वर्ष एवं पवन पिता राधेश्‍याम, उम्र- 38 वर्ष, दोनों निवासीगण- ग्राम महुडिया, थाना बघाना, जिला-नीमच को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्‍करी करने के अपराध में दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1-1 लाख रूपये जुर्माने से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबं‍ध में बताया कि थाना नारायणगढ में पदस्‍थ उपनिरीक्षक बी.एस. बामनिया को दिनांक 27.05.2017 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महुडिया, थाना-बघाना, जिला नीमच के चेतन शर्मा एवं पवन मालवीय एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप लोडिग वाहन क्रमांक एम.पी. 44 जीए 1141 नीमच तरफ से अवैध डोडाचूरा भरकर झारडा- बूढा के सीधे रास्‍ते से ढाबला चौपाटी होते हुए जावरा की ओर जाने वाला है , यदि तत्काल नाकाबंदी की जाए तो उसे मादक पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है, उक्‍त मुखबिर सूचना विश्‍वसनीय होने से मय फोर्स के टीम को तत्‍काल संजीत- मंदसौर रोड ढाबला चौपाटी के यहां नाकेबंदी की, कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप क्रमांक एम.पी. 44 जीए 1141 आते दिखी जिसे रोककर पिकअप में बैठे दोनों व्‍यक्तियों के नाम पता पूछने पर उन्‍होनें अपना नाम चेतन शर्मा एवं पवन मालवीय होना बताया । उक्‍त व्‍यक्तियों की बोलेरो गाडी की तलाशी लेने पर उसमें पीछे रजाई गादी के नीचे 14 सफेद रंग के प्‍लास्टिक के कटटे मिले  जिनमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया , उक्त डोडाचूरा का तौल करने पर कुल वजन 275 किलो होना पाया गया, उक्त मादक पदार्थ परिवहन के संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर कोई वैध लाईसेंस न होना बताया। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया, आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना मल्‍हारगढ में अपराध क्रमांक 145/2017, धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. की एफ.आई.आर. लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं अनुसंधान कार्य पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}