एसडीएम श्री शिवा का कार्यकाल सरहानीय रहा, हुआ भव्य स्वागत सम्मान के साथ विदाई समारोह

********”””””””””””””*********************
सीतामऊ। उप खंड अनुविभागीय अधिकारी संदीप शिवा सीतामऊ खंड में लगभग 2 साल का कार्यकाल रहा हे ऐसे में श्री शिवा ने हर प्रकार से पूरी तन्मयता से कार्य किया हे एवं राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों को साथ में लेकर चलना व प्रशासनिक कार्य को बखूबी निभाया। आपने अपने अनुुुविभागीय अधिकारी के पद पर रहते हुए हर नागरिक गरीब अमीर कर्मचारियों सभी को समय पर कार्य और न्याय प्रदान किया । आपका कार्र्यकाल सरहानीय या यु कहें कि सफलतम कार्यकाल रहा।आपकी विचार शैली से प्रभावित होकर अधिकारियों कर्मचारियों नागरिकों द्वारा सह सम्मान विदाई समारोह किया गया।
इस अवसर पर समारोह में अनुुुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह दलौदा तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव तहसीलदार वैभव जैन कविता कड़ेला नायब तहसीलदार टीना मालवीय थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति आर आई राजाराम पाण्डे बाबूलाल कटारिया मास्टर ट्रेनर नारायण हरगोड़ दिलीप सिलावट कस्बा पटवारी समरथ बैरागी सहित तहसील कार्यालय एवं पटवारी उपस्थित रहे।