कर्मचारी संघमंदसौरमध्यप्रदेश
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न ,श्याम जोशी पुनः प्रान्ताध्यक्ष

प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न ,श्याम जोशी पुनः प्रान्ताध्यक्ष
मन्दसौर। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय प्रांतीय अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष श्याम जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एच.पी. उरमलिया की अध्यक्षता में छतरपुर के जिलाध्यक्ष प्रांतीय उपाध्यक्ष बी.पी.सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंकार पाठक एवं उनकी टीम के नेतृत्व में शहनाई गार्डन छतरपुर में सम्पन्न हुआ। प्रांतीय सम्मेलन में 700 से अधिक प्रदेश के जिलों के जिलाध्यक्षों संभागीय अध्यक्षों/पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। जिसमें श्री श्याम जोशी इंदौर पुनः प्रान्ताध्यक्ष निर्वाचित हुए। सम्मेलन में पेंशनरों की मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जिलों से आये प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार रखकर आगामी रूपरेखा तय की। जिसे तहत 32 माह एवं 27 माह का एरियर शासन द्वारा नहीं दिये जाने से इसको लेकर न्यायालय अवमानना प्रकरण चलाये जाने, शासन द्वारा जिले के पेंशन कार्यालय को बंद करने के निर्णय का विरोध करने, पेंशनर विरोधी धारा 49 (6) समाप्त करने, केन्द्र के समान 53 प्रतिशत महंगाई राहत देने जैसे अनेकों बिन्दुओं पर चर्चा कर इसको लेकर शासन की नीतियों को लेकर गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए सर्वानुमति से आगामी विधानसभा सत्र में भोपाल में पेंशनरों की मांगों को पूर्ण करवाने एवं ध्यानाकर्षण हेतु जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन को छतरपुर के जिला कोषालय अधिकारी एवं बिजली पेंशनर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बाबू खरे ने भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों, छतरपुर जिले के साथ ही ब्लॉक तहसीलों की प्रतिभाओं को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
श्री श्याम जोशी के पुनः प्रांताध्यक्ष बनने एवं छतरपुर शाखा द्वारा सफल आयोजन के लिये पेंशनर एसोसिएशन मंदसौर के जिलाध्यक्ष सतीश नागर, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान, सचिव कैलाश जोशी, के.सी. श्रीवास्तव, भारत पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष पंडित गोपालकृष्ण शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री इंजि. सुनील व्यास, बलवंतसिंह कोठारी, प्रांतीय सचिव कन्हैयालाल भावसार, उपाध्यक्ष गोविन्दसिंह पंवार, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा आदि जिला तहसील, ब्लॉक अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी। सम्मेलन में संचालन प्रो. सुरेन्द्रसिंह, आर.सी. चोरसिया, बी.एन. तिवारी ने किया। आभार शंकरलाल सोनी ने माना। ये जानकारी पेंशनर एसोसिएशन मंदसौर के जिलाध्यक्ष सतीश नागर द्वारा दी गई।