लखमाखेडी फंटे पर विधायक परिहार के वाहन ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी, महिला कि मौत

////////////////////////////////////////////
दलोदा ।सुबह सोशल मीडिया पर करीब 10:30 बजे वायरल पोस्ट की चर्चाएं चल रही है जिसमें बाइक सुबह 7:30 बजे बाइक सवार परिवार को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के कार द्वारा ड्राइवर ने टक्कर मार दी। उसमें विधायक परिहार नहीं थे और उनके परिवार के सदस्य नीमच से इंदौर किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
जानकारी के अनुसार श्रीमती प्रेमलता बाई 35 वर्ष पति बाबु दास , महिला का पति बाबुदास पिता विष्णुदास बैरागी 40 वर्ष के साथ 2 साल का बालक प्रवेश 9 साल की बालिका वंशिका निवासी बड़वन अपने गांव से लखमाखेडी मौसर में शामिल होने जा रहे थे इसी दौरान लखमाखेडी फंटे पर बाइक सवार परिवार को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रेमलता बाई कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। घटना को लेकर चर्चा चल रही है कि जिस वाहन ने टक्कर मारी वो नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार का है।
वहीं घटना के संबंध में विधायक दिलीप सिंह परिहार को घटना को लेकर हुई तो उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त कि, और परिजनों से मिले।
दलौदा के थाना प्रभारी बीएस चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लखमखेड़ी फंटे पर सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। जब उनसे विधायक परिहार व परिजनों के वाहन के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा की जांच कर रहे हैं।