पांच दिन से उज्जैन के लापता युवक का मिला शव,06 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

================
10 रुपए की सिगरेट के 15 रुपए लेने पर हुआ था विवाद
रतलाम-ढोढर के परवलिया गांव से लापता हुए उज्जैन के युवक का शव पांच दिन बाद बुधवार शाम को मिल गया। शव परवलिया गांव के कुएं से बरामद किया गया। पुलिस पिछले पांच दिनों से लापता युवक की तलाश में लगी हुई थी। युवक का बांछड़ा डेरे के पास सिगरेट लेने के दौरान विवाद हुआ था। बताया जाता है कि जिस जगह विवाद हुआ था उससे 100 मीटर दूरी पर ही कुएं में युवक का शव मिला।
मृतक लोकेश (23) पिता भंवरलाल तंबोलिया उज्जैन के चिमनगंज थाना के गली नंबर-5 का रहने वाला था। वह 1 नवंबर को अपने भाई रोहित तंबोलिया, दोस्त आनंद उर्फ अभिषेक, रोहित कुमार, लखन, गोलू, गट्टू, कार्तिक और सौरभ के साथ उज्जैन से सांवलियाजी जाने के लिए निकला था। उसी रात वह लोग रतलाम जिले के जावरा-नीमच फोरलेन स्थित बांछड़ा डेरे के परवलिया स्थित ढाबे पर रुके थे।
लोकेश और सोमिक के अलावा सभी साथी डेरे में घूमने चले गए। लोकेश ने रोड किनारे स्थित यश चौहान के किराना दुकान से सिगरेट ली। दुकानदार ने 10 रुपए की सिगरेट के 15 रुपए ले लिए। 5 रुपए ज्यादा लेने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने मामले को संभाल लिया। इसके कुछ देर बाद वह ढाबे पर खाना खाने चला गया। बाहर निकला तो दुकानदार यश और उसके साथी खड़े थे। सिगरेट की बात को लेकर दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया और दुकान संचालक ने अपने साथियों के साथ लोकेश की पिटाई कर दी।
दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा
लोकेश का छोटा भाई रोहित समेत सात दोस्त डेरा घूमने के बाद वापस उज्जैन लौट गए। सोमिक ने पुलिस को बताया कि लोकेश ने दोस्त आनंद को कॉल कर कहा था कि मैं तो निकल गया, अब तुम भी निकल जाओ। इसके बाद सभी वहां से चले गए, लेकिन बाद में लोकेश को कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला। रातभर लोकेश को तलाश किया गया। वह नहीं मिला तो सभी वापस उज्जैन चले गए। घर पर तलाश किया तो पता चला कि लोकेश नहीं आया। तब वापस उज्जैन से आकर ढोढर पुलिस चौकी पर सूचना दी।
एसपी को सूचना मिली तब हुआ केस दर्ज
लोकेश के दोस्तों का कहना है कि ढोढर पुलिस चौकी ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। एसपी अमित कुमार को इस बारे में जानकारी मिलने पर वह परवलिया पहुंचे। उसके बाद ग्राम परवलिया निवासी यश, रिंकू, पीयूष समेत 6 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।
क्षेत्र में विवाद होने और समय पर ध्यान नहीं देने पर लापरवाही के चलते एसपी कुमार ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी कन्हैया अवश्या को भी सस्पेंड कर चुके है। युवक की तलाश के लिए एसआईटी गठित की थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03.11.2024 को चौकी ढोढर फरियादी सोमिल के द्वारा अपने साथीयों के साथ उपस्थित होकर सूचना दी की दिनांक 01.11.2024 को वह अपने साथीयों के साथ परवरिया ग्राम में ढाबे पर खाना खाने के लिये रूका था जहां पर गांव में किराने की दुकान पर सिगरेट के दाम को लेकर दुकानदार यश चौहान से झगडा हुआ था । जो दुकानदार यश चौहान के द्वारा उसके 05 साथियों के साथ मिलकर फरियादी व उसके साथियों के साथ मारपीट की जिसमें एक साथी लोकेश पिता भंवरलाल तम्बोलिया उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर 158, गली न. 5, राजीव नगर, उज्जैन थाना चिमनगंज जिला उज्जैन अपनी जान बचाकर ढोढर तरफ भागा तो यश चौहान व उसके साथिंयों द्वारा लोकेश का पीछा किया व उसको पकडकर उसके साथ मारपीट की । फरियादी व उसके अन्य साथी भी वहां से जान बचाकर भाग गये । अगले दिन उज्जैन में सभी साथी मिले लेकिन लोकेश नही आया जिसका मोबाईल भी बंद था । जिसकी तलाश के लिये वापस परवलिया आये बाद चौकी ढोढर पर पहुँच कर घटना के संबंध में सूचना दी । जिस पर पुलिस के द्वारा गुम शुदा लोकेश तम्बोलिया के संबंध में गुम इंसान क्रमांक 41/2024 एवं मारपीट के संबंध में अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 296,115(2),351(2),191(2) 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
सीएम के गृह क्षेत्र का रहने वाला था
सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह जिले के युवक की तलाश को लेकर एसपी ने 6 टीमें बनाई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद एसपी कुमार, एएसपी राकेश खाखा समेत पुलिस के अधिकारियों ने परवलिया क्षेत्र में ही डेरा डाल दिया। जिस दुकान पर विवाद हुआ था वह दुकान भी अतिक्रमण में मिली। अतिक्रमण के चलते पुलिस ने जेसीबी से उसे हटा दिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग की।
बुधवार सुबह से पुलिस की टीम लापता लोकेश को तलाशने में लगी थी। यहां तक परवलिया क्षेत्र में फोरलेन किनारे फैले अतिक्रमण को भी प्रशासन की मदद से पुलिस ने हटवाया। तब भी कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की।
गुमशुदा लोकेश तम्बोलिया की तलाश एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी जावरा श्री शक्तिसिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में टीमों द्वारा घटना स्थल ग्राम परवलिया के डेरे व आसपास के सभी घरों एवं संदिग्ध स्थानों पर गहन तलाशी ली गई, घटनास्थल के आसपास के निवासिंयों से पूछताछ की गई, गुमशुदा की तलाश हेतु उसके मोबाईल नंबर एवं संदिग्धों के मोबाईल नंबरों की जानकारी लेकर सायबर सेल की टीम द्वारा सुक्ष्मता से जाँच की गई, सीसीटीवी चैकिंग में लगाई गई टीम के द्वारा घटना स्थल व आसपास हाईवे की होटल एवं ढाबो के करीबन 100 से अधिक कैमरो के सीसीटीवी फुटैज खंगाले, ड्रोन केमरे के माध्यम से सर्चिंग की एवं घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया । घटना स्थल पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वार्ड की सहायता से भी तकनीकी आधार पर गुमशुदा की तलाश की गई, घटना स्थल के पास पुलिया व नाला होने एवं आसपास के कुंओ की तलाश हेतु एसडीआरएफ की सहायता से एक टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा गोताखोरी करके, कुंए में बलई चलाकर एवं कैमरे की सहायता से भी तलाशी की गई । उक्त सभी टीमों के द्वारा की गई तलाशी एवं अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में आरोपीगणों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा प्राथमिक जांच में लगातार पुलिस को गुमराह किया गया किन्तु प्रकरण में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपीगणों के द्वारा गुमशुदा लोकेश तंबोलिया की हत्या करना स्वीकर किया एवं हत्या करने के बाद शव को परवलिया के सरफराज खान के खेत पर बने हुए कुंए में फेंकना बताया । जो आरोपीगणों की निशांदेही पर ग्राम परवलिया के सरफराज खान के खेत पर बने हुए कुंए से गुमशुदा लोकेश तंबोलिया के शव को बरामद किया गया एवं गुमशुदा लोकेश तंबोलिया की मारपीट कर हत्या कर शव कुंए में फेंकने वाले 06 आरोपीगणों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । मृतक के शव का पीएम मेडिकल कालेज रतलाम में कराया गया । प्रकरण में हत्या की धारा 103(1) एवं 238 बीएनएस का ईजाफा किया गया ।
वाटर प्रूफ ड्रोन का लिया सहारा
पुलिस ने पिछले 48 घंटे में क्षेत्र के आसपास के 100 से अधिक कुओं और पूरे गांव में सर्चिंग की। बुधवार को पुलिस ने वॉटर प्रूफ ड्रोन का भी सहारा लिया। कुएं में वाटर ड्रोन डालकर सर्चिंग की। शाम होते-होते पुलिस को विवाद वाले स्थान से 100 मीटर दूर स्थित कुएं में शव मिला। पुलिस ने शव को निकालकर पीएम के लिए जावरा अस्पताल भेजा है। आगे के मामले की कार्रवाई चल रही है।