मंदसौरमध्यप्रदेश
राष्ट्र निर्माण और अनुशासन की प्रथम सीढ़ी स्काउट गाइड है -श्री डाबी

भारत स्काउट/ गाइड द्वितीय सौपान जांच शिविर का शुभारंभ
मंदसौर। भारत स्काउट/ गाइड द्वितीय सौपान जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम स्काउट जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, विकासखंड कमिश्नर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आनंद डाबर ,लोहपुरुष वल्लभभाई पटेल प्राचार्या श्रीमती ज्योत्सना शर्मा ,वरिष्ठ लेखपाल राकेश पुरोहित, जिला प्रशिक्षण आयुक्त मांगीलाल गौड़, जिला प्रवक्ता उमर शेख, स्काउट मास्टर मोहनलाल सिंधी द्वारा मां सरस्वती और लार्ड बेडन पॉवेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला कमिश्नर स्काउट लोकेंद्र डाबी ने अपने उद्बोधन में बताया कि द्वितीय सोपान शिविर के पश्चात तृतीय सोपान और राज्यपाल, राष्ट्रपति स्काउट बनने की है यह सुंदर अवसर है। राष्ट्र निर्माण और अनुशासन की प्रथम सीढ़ी स्काउट गाइड है सभी स्काउट गाइड से आव्हान किया कि वे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने का अपना मकसद पूरा करें और अपने विद्यालय, विकासखंड, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।
विकासखंड कमिश्नर स्काउट आनंद डाबर ने छात्रों से आव्हान किया कि वह स्काउट गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए लगातार उन्नति की ओर अग्रसर हो। प्राचार्य ज्योत्सना शर्मा ने भी स्काउट गाइड को जीवन में निरंतर उन्नति की कामना की ।
कार्यक्रम का संचालन इफ्तेखार खान ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने किया।
इस अवसर पर इफ्तेखार खान, स्काउट संकुल प्रभारी कचनारा, अर्चना अटवाल, संध्या सहारिया,शशिकला मेमोरिया,रुचि मेहता ,रामेश्वर खचरानियां,शबाना खान,छाया भाटी आदि उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला कमिश्नर स्काउट लोकेंद्र डाबी ने अपने उद्बोधन में बताया कि द्वितीय सोपान शिविर के पश्चात तृतीय सोपान और राज्यपाल, राष्ट्रपति स्काउट बनने की है यह सुंदर अवसर है। राष्ट्र निर्माण और अनुशासन की प्रथम सीढ़ी स्काउट गाइड है सभी स्काउट गाइड से आव्हान किया कि वे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने का अपना मकसद पूरा करें और अपने विद्यालय, विकासखंड, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।
विकासखंड कमिश्नर स्काउट आनंद डाबर ने छात्रों से आव्हान किया कि वह स्काउट गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए लगातार उन्नति की ओर अग्रसर हो। प्राचार्य ज्योत्सना शर्मा ने भी स्काउट गाइड को जीवन में निरंतर उन्नति की कामना की ।
कार्यक्रम का संचालन इफ्तेखार खान ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने किया।
इस अवसर पर इफ्तेखार खान, स्काउट संकुल प्रभारी कचनारा, अर्चना अटवाल, संध्या सहारिया,शशिकला मेमोरिया,रुचि मेहता ,रामेश्वर खचरानियां,शबाना खान,छाया भाटी आदि उपस्थित थे।