मंदसौर जिलासीतामऊ
खेजड़ीया में महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज कि जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

राहुल वेद
खेजडिया -जांगड़ा पोरवाल समाज के पितृ पुरुष आराध्य देव राजा टोडरमल जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकला बेंड डीजे ,ढोल,नगाड़ो के साथ भव्य जुलूस जिसमे सभी पोरवाल समाज बंधुओं ने बड़े ही हर्ष धूमधाम से सभी पोरवाल समाजजनों द्वारा पूरे नगर मैं भ्रमण कर गुलाल के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जिसका जगह -जगह हुआ भव्य स्वागत माताये बहने ,पुरूष सभी डीजे पर थिरकते रहे तत्पश्चात टोडरमल जी की आरती हुई एंव सहभोज के साथ आयोजन का समापन हुआ ! पोरवाल समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र धनोतिया व सभी पोरवाल समाज बंधुओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।