खारवांकला चौकी पर पदस्थ प्र आर कमल बघेल से मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाई गई
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
थाना खारवाकलां चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक कमल बघेल के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को उज्जैन पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। उज्जैन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 109 बीएनएस का इजाफा किया गया। 04 आरोपियों की और पहचान कर नाम जोड़े गए। 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा प्रधान आरक्षक कमल बघेल व उनके परिजनों से दूरभाष पर चर्चा कर प्रधान आरक्षक कमल बघेल के स्वास्थ्य के विषय जाना। कमल बघेल द्वारा स्वास्थ्य में काफी सुधार होना बताया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र आर कमल बघेल के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र आर के इलाज पर हुए खर्च के संबंध में पीएचपीएस के माध्यम से क्लेम स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करवाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रधान आरक्षक कमल बघेल के स्वस्थ होने तक लगातार संपर्क में रहेंगे। किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्र आर कमल बघेल के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।