मल्हारगढ़मंदसौर जिला

बालागुढ़ा स्कूल में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न

——————-

हमारी भारतीय प्राचीन संस्कृति और ज्ञान परम्परा हमारी विरासत हैं।- श्री शक्तावत

 

बिशनिया- रमेश पोरवाल

बालागुढ़ा ।दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए एवं पढ़ाई निरंतर जारी रखने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनेक हितग्राही योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें से साइकिल वितरण भी एक प्रमुख योजना है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ही ग्रामीण अंचलों के हर वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई भी रुकावट नहीं हो, वे निरंतर स्कूल आए और मन लगाकर अच्छी पढ़ाई करें, इसी उद्देश्य से शासन निःशुल्क पुस्तकें, गणवेश, छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित करती आ रही है।

हमारी भारतीय प्राचीन संस्कृति और ज्ञान परम्परा हमारी विरासत हैं। हमें निरंतर विद्यालय आकर अपने गुरुजनों का आदर करते हुए अच्छे संस्कार और ज्ञान को ग्रहण करना है। अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हुए कठोर परिश्रम करना है। प्रत्येक बालक बालिका प्रतिभावान हैं। सभी में अलग-अलग प्रतिभाएं होती है। विद्यालय एक ऐसा मंच होता है जो आपको आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर देता है।आप अपनी प्रतिभा को अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में निखारने का प्रयास करें।उक्त विचार एकीकृत शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुढ़ा में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सामंत सिंह शक्तावत द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।

जनपद सदस्य श्री कमलेश पाटीदार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित स्कूल आना चाहिए। पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। यही उम्र है जब आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। अपने माता-पिता और शिक्षकों का सदैव सम्मान करें। अच्छी पढ़ाई कर अपने परिवार और गांव का नाम गौरवान्वित करें।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारें सांसद प्रतिनिधि श्री रमेशचन्द्र जी पाटीदार, जनपद सदस्य श्री कमलेश जी पाटीदार एवं समाजसेवी श्री फकीरचंद पोरवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उपस्थित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथि देवो भव परम्परा अनुसार अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य श्री शांतिलाल विजय एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक साथियों द्वारा पुष्पमाला पहनकर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय और जन शिक्षा केंद्र बालागुढ़ा अंतर्गत कक्षा 6 के 27 बालक बालिकाओं और कक्षा 9 के 45 बालक बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल अतिथियों द्वारा वितरित की गई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री कमलेश पाटीदार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य श्री शांतिलाल विजय द्वारा प्रकट किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक श्री दिनेश सोलंकी श्री राजाराम कुमावत, श्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, श्री कीर्तिपाल सिंह सिसोदिया, श्री जगदीश गुप्ता, श्री हेमंत कुमार सुथार, श्री राजेंद्र आर्य, श्री वीरेंद्र पाटीदार, श्री दिलखुश पाटीदार, श्री कमलेश पाटीदार, रामगोपाल मालवीय, श्री ओमप्रकाश चौहान, श्री बीएल कांठा, श्री मांगीलाल मीणा, श्री मिश्रीलाल बारेठ, श्रीमती गंगा मकवाना, श्री विष्णु पाटीदार, श्री जयंत पाटीदार, श्री शैलेश शुक्ला, श्रीमती असुता पाटीदार, श्री सोहनलाल कारपेंटर, श्री पंकज सोनी, श्री विनोद दास बैरागी, श्री कंवरलाल हाड़ा, एवं हितग्राही विद्यार्थियों के अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी शिक्षक श्री जगदीश गुप्ता द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}