जिला पंचायत सभागार रतलाम में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई

जिला पंचायत सभागार रतलाम में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
25 अक्टूबर शुक्रवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास 2.0 प्रबंधन मिशन के सहयोग से आईटीसी मिशन सुनहरा कल व सीपा संस्था के द्वारा जिला उन्नमुखिकरण सहप्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार रतलाम में किया गया।
शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्देश्य जिला समन्वयक दीपक पाल द्वारा विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में वाटरशेड और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त प्रयास से होने वाली प्रस्तावित गतिविधियो को सीपा संस्था से राज्य स्तरीय परियोजना समन्वयक पंकज चौधरी द्वारा पीपीटी के माध्यम से चार स्तंभ जलवायु कुशल, कृषि प्राकृतिक संसाधन, आजीविका विविधीकरण और विभागीय योजनाओं के संस्थागत किसानों से जुड़ाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। आगामी दिनो में होने वाले परियोजना कार्यों को समझाया । अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निर्देशक शर्मा उपस्थित थे।
वाटरशेड डीपीओ महेंद्र सिंह द्वारा रतलाम जिले की वाटरशेड परियोजना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के गांवों व किसानों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया। उद्यानिकी विभाग से कमलजीत बोध, जयप्रकाश सिंह चौहान, कृषि विभाग श्री दीपक बकवाले, पशु पालन विभाग से सतेंद्र भंडारी, ब्लॉक समन्वयक अनिल शर्मा, रवि चौरसिया, जितेंद्र पटेल, धर्मेंद्र यादव, श्री कृपाल तंवर, रामजी अवस्थी, अखलेश नागर, कैलाश प्रजापत व सीपा संस्था से राज्य स्तरीय परियोजना समन्वयक पंकज चौधरी, जिला समन्वयक दीपक पाल एव जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर दीपक जाट एवं सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। श्री दीपक जाट द्वारा आभार व्यक्त किया गया।