===========
युवा उत्सव के द्वितीय दिवस शासकीय रा.वि महाविद्यालय मनासा में विद्यार्थियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन
मनासा-शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में तीन दिवसीय युवा उत्सव की द्वितीय दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल धाकड़ , डॉ.अनिल जैन, डॉ.जी.के कुमावत द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की गई। तत्पश्चात प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विषयों के सामान्यज्ञान के उत्तर विद्यार्थियों ने बड़ी उत्साह के साथ दिए तत्पश्चात भाषण, वाद- विवाद, लघुनाटिका, ड्रामा, मुकाभिनय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने साइबर जागरूकता नशा मुक्ति एवं पर्यावरण- जल बचाओ विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल धाकड़ , डॉ.अनिल जैन, डॉ.जी.के कुमावत,युवा उत्सव प्रभारी प्रो.सुदेश कलम सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. सुमित मेडा एवं प्रो. पंकज रसायन ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो. पंकज चौहान ने किया।