सेवाआलोटरतलाम

राडी माता गौशाला कमल तीर्थ में भूसा संग्रहण ग्रह का भूमि पूजन संपन्न

राडी माता गौशाला कमल तीर्थ में भूसा संग्रहण ग्रह का भूमि पूजन संपन्न

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

समीप गांव खामरिया में स्थित राड़ी माता गौशाला प्रांगण में 26×60 का भूसा संग्रहण ग्रह निर्माण का भूमि पूजन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय चिंतामणि मालवीय साहब के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ

कार्यक्रम के दौरान विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं गौशाला एवं राडी माता मंदिर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे

कार्यक्रम मे खामरिया आश्रम संत बालकृष्ण महाराज सरपंच संघ के अध्यक्ष राघुसिंह , नगर पंचायत आलोट के पूर्व सीएमओ अशोक शर्मा ,समाजसेवी शंकर लाल सेठिया समाजसेवी बाबूलाल आंचलिया, पूर्व सरपंच भैरू सिंह खमरिया पंचायत के सरपंच रामलाल सूर्यवंशी पूर्व पार्षद शैलेश आचलिया पूर्व पार्षद श्रवण सिंह सोलंकी उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम के पूर्व गौशाला में जाकर अतिथियों के द्वारा गायों को गुड़ डलवाया गया कार्यक्रम का संचालन गौशाला समिति के अध्यक्ष राहुल राका ने किया एवं आभार गौशाला के उपाध्यक्ष थान सिंह सिसोदिया ने माना।

कार्यक्रम में गौशाला समिति के सदस्य विकास धूपिया, सचिव नटवरराव ,कालूराम शर्मा ,तूफान सिंह आलोट नगर के गणमान्य नागरिकगण, समाजसेवी, ग्रामीणजन, उपस्थित थे।

कार्यक्रम में भूसा संग्रहण ग्रह के निर्माण में दान देने वाले दानदाताओं का भी माननीय विधायक महोदय द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}