
*************************
कोटा। मंडल के कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में स्वतंत्र रूप से अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम द्वारा मंगलवार 30 मई को शेष रहे अधिकतम 160 KMPH गति पर विभिन्न प्रकार के ब्रेक रेलपथ पर पानी डालकर गीली स्थिति में परीक्षण किया। परीक्षण में आपातकालीन ब्रेक को लगाकर भी कई बार परीक्षण किया।
आंकड़ों को संरक्षित करने का कार्य एवं ब्रेकिंग परीक्षण 22 मई से प्रारम्भ कर आज 30 मई को पूरा किया गया। आज का ब्रेकिंग टेस्ट कोटा सवाईमाधोपुर खंड में गुड़ला / लाबान स्टेशन के मध्य अप / डाउन दिशा मे किया गया जिसमें मंगलवार को कुल 9 बार 160KMH गति एवं 11 बार 60, 80 KMPH पर किया गया, गति/ब्रेकिंग परीक्षण के उपरांत कोटा यार्ड में खड़ी स्थिति में पार्किंग ब्रेक परीक्षण किया गया। एकत्र किए डेटा को टीम आरडीएसओ एक रिपोर्ट बनाकर बोर्ड में भेजेगी। यह ब्रेकिंग ट्रायल आरडीएसओ, लखनऊ के निर्देशक/टेस्टिंग श्री मनोज कुमार के निर्देशन एवं कोटा मंडल के सबंधित विभाग के अधिकारियों और पर्यवेक्षक के समन्वय से किया गया।
इस पूर्ण ट्रायल में कोटा के ट्रैफिक निरीक्षक अरविंद पाठक एवं लोको निरिक्षक पदम् सिंह ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन,लखनऊ की टीम को-आर्डिनेट किया।