कार्रवाईउत्तर प्रदेशगोरखपुर

बहराइच हिंसा; 26 आरोपी और गिरफ्तार, अब तक 86 भेजे गए जेल, राम गोपाल के पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

बहराइच हिंसा; 26 आरोपी और गिरफ्तार, अब तक 86 भेजे गए जेल, राम गोपाल के पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

बहराइच। यूपी के बहराइच में हुए बवाल में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के दो मुख्य आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार करने के बाद दोनों को CJM के सामने पेश किया गया दोनों आरोपी सरफराज और तालीम गुरुवार को नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया इस बीच हिंसा के 6 दिन बाद जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। लेकिन, आज जुमा होने की वजह से बहराइच के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों रामपुरवा, महराजगंज और महसी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है साथ ही पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं।

महराजगंज कस्बे से आरोपी गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। हरदी थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि महराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद उपजे विवाद के मामले में 26 अन्य आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

ये सभी महराजगंज कस्बे के ही रहने वाले हैं।

1. अलताफ पुत्र असलम2. अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद3. तालिब पुत्र जहिद4. नफीस पुत्र रमजान5. नौसाद पुत्र आमीन6. सलाम बाबू पुत्र मुनऊ7. गुलाम यश पुत्र दानिश8. अनवार अशरत पुत्र मो. तुफैल9. मो. एहशान पुत्र मो. अली10. मो. अली पुत्र मो. शफी11. दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद12. मो. जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद13. शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद14. मो. इमरान पुत्र मो. नसीम15. जिशान अदिल पुत्र मो. नसीम16. रिजवान पुत्र तलीफ17. फुलकान पुत्र लतीफ18. इमरान पुत्र लतीफ19. समसुद्दीन पुत्र अयुब20. इमरान पुत्र अनवर21. मेराज पुत्र भग्गन22. आमीर पुत्र पीर आमीर23. शाहजादे पुत्र गुलाम24. मो. मौसीन पुत्र मो. नसीम25. शहजादे पुत्र मो. शमीम26. सलमान पुत्र मो. शमीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}