मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति
कोइ बैलगाड़ी पर सवार तो कोइ पैदल तो कोइ युवाओं की टोलिया बनाकर कर रहे चुनावी प्रचार

मल्हारगढ़ विधानसभा मे चुनाव प्रचार हुआ तेज बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया ने धुंधड़का ब्लाक मे भाजपा सरकार की विफलता तो भाजपा प्रत्याक्षी जगदिश देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र मे प्रचार कर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी वही निर्दलीय उम्मीदवार श्यामलाल जोकचंद ने पावागढ़ माताजी मे युवा संवाद का आयोजन कर युवाओं से राजनीती मे अच्छे लोगो को लाने व आज की राजनीती पर संगोष्टी की वही उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की ज़ब ज़ब भी अन्याय हुआ मेने आवाज उठाई चाहे 18 महीने का कांग्रेस का कार्यकाल ही क्यों न हो ज़ब ज़ब भी अन्याय अत्याचार होता आवाज उठाना चाहिए आज देश की राजनीती मे अच्छे लोगो की आवश्यकता हे
======================