वाल्मिकी समाज के पगड़ी दस्तूर कार्यकम में सहभागिता कर सामाजिक समरसता की मिसाल बना ग्राम भगोर
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील में भृगु बाबा की पावन नगरी ग्राम भगोर में विगत दिनों वाल्मिकी समाज के स्व.लालचंद जी चौहान का आकस्मिक निधन हो गया था जिनका आज पगड़ी दस्तूर का कार्यकम रखा गया था भाजपा सीतामऊ मंडल मंत्री दशरथ सोलंकी और सरपंच जरेलाल डांगी ने जो सामाजिक समरसता की पहल की वो रंग लाई ओर गांव के सभी समाज जनो ने मिलकर इस कार्यकम में सहयोग कर सहभागिता की,पगड़ी दस्तूर कार्यकम में स्व. लालचंद जी के बड़े पुत्र अर्जुन चौहान को गांव भगोर के पटेल नंदराम जी डांगी ने पगड़ी पहनाकर दस्तूर किया, श्रदांजली कार्यकम में पधारे विमुक्त प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत प्रमुख श्री रविप्रताप सिंह बुंदेला ने कहा की सनातन धर्म की रक्षा के लिए गांव भगोर आज सामाजिक समरसता की मिसाल बना हे हर गांव में समरसता के आयोजन होने चाहिए जिसमे हिंदू समाज मिलकर जो शोषित हे पीड़ित हे वंचित हे उन्हें गले लगाए अंतिम पंक्ति में जो बैठा हुआ हमारा समाज हे उसको समाज की मुख्यधारा में लाना ही हमारा संकल्प हे विधर्मी लोग हिन्दू समाज को छुआछूत के नाम पर बाटना चाहते हे हम सभी को आज इस कार्यकम के माध्यम से सिख लेनी चाहिए ,कार्यकम में बालब्रह्मचारी सुंदरदास जी महाराज,राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के विभाग धर्म जागरण प्रमुख श्याम दास बैरागी, खंड तहसील समग्र ग्राम विकास प्रमुख श्याम शुक्ला,विमुक्त जिला टोली से राधेश्याम लोहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा,पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पाथर, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश कुशवाह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश गुर्जर ,सचिव दलपत सिंह भाटी, मांगीलाल कुशवाह,प्रकाश चौहान,रामपाल चौहान,राकेश सोलंकी , पंडित राजू शुक्ला, जगदीश सेन आशीष शर्मा, चेनसिंह डांगी,रायसिंह डांगी,दशरथ डांगी,अर्जुन डांगी,निर्भयसिंह डांगी,दिलीप डांगी,झूजार सिंह राठौड़,भेरूसिंह डांगी,आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे उक्त कार्यकम जन सहयोग से बने रहे मांगलिक भवन भगोर में संपन्न हुआ