पोषण माह एवं स्वच्छता ही सेवा पर जागरूकता कार्यक्रम


मंदसौर/07 अक्टूबर,2025 को केन्द्रीय संचार ब्यूरो, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में बालाजी मंदिर परिसर, मैनपुरिया में स्वच्छता ही सेवा , पोषण माह पर प्रदर्षनी, संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता ओमकार लाल माली ने श्रीअन्न-मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनमानस से मोटे अनाज को थाली का हिस्सा बनाने की अपील की। पर्यवेक्षक सीमा दीवर ने पोषण माह के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। सीबीसी प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता को आदत बनाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता में विजेता रही पिंकी माली, ललिता जोशी एवं प्रियांषी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मणि दशोरा, भागवन्ती आर्य एवं ललिता जोशी द्वारा कठपुतली नाट्य के माध्यम से सही पोषण के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ ली गई। इस अवसर पर सहायक सचिव आरिफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता भाटी, ललिता चावला, किरन मालवीय, हेमन्त साहू एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।