इंदौरमध्यप्रदेशराजनीति
आरपार की लड़ाई में उतरे बीजेपी विधायक ने सरकार की सुविधाओं का किया त्याग

===============
मऊगंज विधायक बाइक से कर रहे क्षेत्र का दौरा,बोले पुलिस कर रही मेरा पीछा
SP बेवस अपराधियों से पुलिस की करीबियां,दशहरा को एसपी के बुलावे के बावजूद शस्त्र पूजा से बनाई दूरी
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की दो टूक कहा पुलिस मेरा पीछा कर रही, मुझे नहीं पता कहां की पुलिस है मैंने सिक्योरिटी किसी से नहीं मांगी और न ही किसी थाने में सुरक्षा के लिए फोन किया इतना कहकर विधायक ने फोन काट दिया। गौरतलब है कि प्रदेश की मोहन सरकार में अफशर पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं जिससे सत्ता पक्ष के ही कई विधायकों ने परेशान होकर इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।