भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासुवासरा
मां अंबे के दरबार में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

मां अम्मबे की अनोखी आराधना : ये भक्ति नवरात्रि के 9 दिन पूरे तरह तरह कि प्रस्तुति देकर कर रहें साधना
सुवासरा विधासभा के गाँव देवरीया विजय मे मां शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि में हर कोई माता की भक्ति में लीन हैं। माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन कर रहे। माता के प्रति अगाध श्रद्धा देखने ओर अटूट विश्वास का नजारा सुवासरा के समीप ग्राम देवरिया विजय में देखने को मिल रहा है। ग्राम देवरिया विजय में मेघवाल समाज स्थित चामुंडा माता कि प्रतिमा बिठा कर भक्तो द्वारा
तरह तरह कि प्रस्तुति दी जा रही है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। भक्त की इस कला को देखने के लिए क्षेत्र के लोग माता रानि के दरबार पहुंच रहे है।
माता पर अटूट विश्वास, इसलिए यह आराधना-
देवरिया विजय निवासी नवरात्रि के पहले दिन से ही तरह तरह कि प्रस्तुति देकर माता की आराधना कर रहे है।