
************************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर में परम्परा अनुसार मंगलवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बुराई के प्रतीक रावण के 31 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया ।राम ने जैसे ही रावण की नाभि में तीर मारा वैसे ही पुतला धूं धूं करके जल उठा और पूरा मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा ।रावण के पुतले के दहन के पूर्व रामलीला कलाकारों ने राम रावण युद्ध का शानदार मंचन भी किया। रामलीला के कलाकारों का स्वागत करने के लिए विधायक के चुनावी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू एवं रमेश मालवीय भी मंच पर पहुंचे। इन चतीनो ने रामलीला के कलाकारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चावला ने आलोट में रावण दहन के बाद अपने अपने समर्थकों के साथ चुनावी जनसंपर्क भी किया।रावण दहन पश्चात अंबे माता मंदिर ,बालाजी के बाग स्थित हनुमान मंदिर एवं मकनपुरा स्थित हनुमान जी के मंदिर पर महा आरती करके प्रसाद वितरित किया गया ।नागरिकों ने एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। दोपहर में अंबे माता परिसर में चल रहे हैं नो दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति आचार्य पंडित दिलीप शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुई। जिससे देवी भक्तों ने यज्ञ की पूर्णाहुति में भारी संख्या में भाग लेकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की।