
==============
आलोट। आंचलिक श्रमजीवी पत्र का संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र देवड़ा आलोट अध्यक्ष डॉक्टर पूर्णिमा चौहान उपाध्यक्ष अनिल मांदलिया संगठन मंत्री रवि खींची एस आर सहित पत्रकार गणों ने रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया तथा सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर भेंट के दौरान आलोट तहसील क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था सहित कई विषय पर एसपी श्री अमित कुमार और पत्रकार गणों कि बीच चर्चा हुई।