निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर संपन्न, 25 युवाओं ने किया रक्तदान

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर संपन्न, 25 युवाओं ने किया रक्तदान
गरोठ।भारत विकास परिषद शाखा गरोठ के द्वारा में स्वर्गीय श्रीमती गीताबाई सोनी की पुण्य स्मृति में किशन लाल सोनी एवं सोनी परिवार के द्वारा नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया नेत्र परीक्षण शिविर में 165 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 35 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क उपचार श्री मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी में किया जाएगा।रक्तदान शिविर में भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 45 से अधिक युवाओं का रक्त परीक्षण किया गया जिसमें से 25 युवाओं ने रक्तदान किया।
गरोठ पुलिस थाना प्रभारी हरीश मालवीय एवं 6 जवानों ने भी शिविर में रक्तदान किया।
इस अवसर पर गरोठ नगर के कई वरिष्ठजन नागरिक एवं भारत विकास परिषद के सदस्य रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर में सम्मिलित हुए सिविल हॉस्पिटल गरोठ के चिकित्सक दरबार सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने रक्तदान एवं हेतु प्रशिक्षण शिविर में सहयोग किया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम सेठिया प्रांतीय पदाधिकारी नरेंद्र चौधरी सत्यनारायण सोनी राजेंद्र चौधरी अनिल संघवी अशोक मुजावदीया सुरेश मादलिया राधेश्याम रतनावत खड़ावदा के ओमप्रकाश नागर सतीश पाठक राजेंद्र मादलिया मुकेश धनोतिया डॉ एस के पंजाबी पवन मोदी महेश मादलिया रक्तदाता समूह के मिथुन धनोतिया एवं अन्य कई सदस्यों ने शिविर में सहयोग किया।



