मंदसौरमध्यप्रदेश
समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है- एसपी श्री अभिषेक आनन्द

सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई स्कूल में ‘‘मैं अभिमन्यु अभियान’’ के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न

पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने छात्रों को महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों से संबंधित विभिन्न प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है, और इसके लिए अभिमन्यु कैम्प के तहत कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने समाज में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटित होने वाली सत्य घटनाओं के उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को सावधान व जागरूक रहने के लिए कहा व आपातकालीन स्थिति में पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा व सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उपअधीक्षक श्रीमती चौहान ने वीडियो क्लिप दिखाकर लैंगिक समानता विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को अपराधों से बचने के उपाय और कठिन परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा कैसे करें, इस बारे में मार्गदर्शन दिया। छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने विस्तृत उत्तर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना और उन्हें समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना था।
इस अवसर पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के सह सचिव एवं प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर एवं सैनिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. सरोज प्रसाद, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, उप प्राचार्य सुशी लक्ष्मी राठौड व समस्त आचार्य उपस्थित रहे।