समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 अक्टूबर 2024 मंगलवार
माकड़ी माताजी दर्शन भक्तों की भी काफी तादाद बढ़ती हुई दिखाई दे रही
शामगढ़ -माकड़ी माताजी मंदिर प्रांगण लगी भक्तों की काफी तादाद में नवरात्र को लेकर भीड़ माकड़ी माताजी का मनोरम दृश्य देखकर भक्तों की भी काफी तादाद बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। वहीं माकड़ी माताजी शामगढ़ से कूछ ही किलोमीटर की दूरी पर जंगल में विराजित है। नौ दिनों तक माता जी के मंदिर में कई प्रकार के भक्ति भाव वाले कार्यक्रम किए जाते हैं ।दूर-दराज से माता जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते हैं ।
ऐसी मान्यता है कि माता जी के मंदिर के नीचे कुएं के पानी से रोगियों के कई रोग पानी लगाने मात्र से कुछ दिनों में दूर हो जाते हैं और इंही मान्यताओं के चलते कई रगी यहां आकर माताजी की शरण में कुछ दिनों तक रहते हैं। और ठीक होकर जाते हैं ,आज माताजी मंदिर का स्वरूप भी नए रूप में दिखाई दे रहा है। वही भक्तों की तादाद भी काफी नवरात्र में श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं ।
=============
नवरात्री पर 201 फिट की चुनरी
असावती से द्वितीय बार मालवा की आराध्य देवी माँ दुधाखेड़ी माताजी शारदेय नवरात्री पर 201 फिट की चुनरी माँ को चढाई जा रही
चुनरी यात्रा असावती हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो नगर मे भ्रमण के बाद गाँव खेड़ी पिछला निपानिया रामदेव मेलखेड़ा नारिया मानपुरा बर्डीया अमरा गरोठ होते हुवे दुधाखेड़ी पहुंचेगी
असावती से शुरू हुई चुनरी यात्रा का गाँव असावती मे श्री बालाजीग्रुप, कृष्ण मंदिर, कालेश्वर मंदिर,श्री राम मंदिर, रामदेव मंदिर धाकड़ मेडिकल हरिजन मोहले सहित कई जगह भव्य स्वागत हुआ।
===========
भैसासरी – भरपुर तक मार्ग का भूमिपूजन
सुवासरा- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आम्बा में व्हाया भैसासरी होते हुए भरपुर तक मार्ग निर्माण लागत 4 करोड़ 33 लाख रुपए के निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक हरदीप सिंह डंगने किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
=============
रामघाट बैराज पर कड़ी शटर लगाने का कार्य प्रारंभ नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सभापति श्री जैन ने किया निरीक्षण
========
प्रजापति समाज की बैठक कल 9 अक्टूबर को होगी
मन्दसौर। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल प्रजापत ने प्रेस नोट में बताया कि वर्ष 2024-2029 के लिए अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला मंदसौर के जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव का सर्वानुमति से मनोनयन किया जाना है इसके लिए दिनांक 9 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 11बजे शनिमंदिर मेनपुरिया रोड मंदसौर पर बैठक रखी गई है।
मंदसौर जिले के समस्त प्रजापति कुंभकार समाज के गणमान्य बंधु अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला मंदसौर के जिला अध्यक्ष और जिला महासचिव का सर्वानुमति से मनोनयन हेतु बैठक में सादर आमंत्रित हैं।
===========
स्कूलों में मध्यान भोजन के लिए राशन का उठाव 5 तारीख तक शत प्रतिशत करें – कलेक्टर
जल निगम स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में पेयजल का कनेक्शन प्रदान करें
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 7 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग 1 से 5 तारीख तक मध्यान भोजन का शत प्रतिशत उठाव करें। मध्यान भोजन को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर कोई समस्या आ रही हो तो, उसका त्वरित समाधान करें। जल निगम स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में पेयजल कनेक्शन प्रदान करें। सोयाबीन उपार्जन पंजीयन का कार्य बहुत अच्छे से करें। खरीदी केंद्र पर आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें। पीओ डूडा मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण करें वहां की व्यवस्था को और बेहतर करवाए। कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें। रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड एवं अन्य व्यवस्थाओं को चेक करें। नगर पालिका निराश्रित मवेशियों को पड़कर गौशाला में छोड़ने एवं कुत्तों को पकड़ने और ट्रीटमेंट करने की कार्यवाहियां सतत चलने दे। सीएम हेल्पलाइन शिकायतो के समाधान के लिए विभाग वार कैंप लगाकर शिकायतों का निराकरण करें। शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद होना चाहिए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
================
आचार्य विद्यासागर योजना ने श्रीमती शांतिबाई का जीवन सवार दिया
मंदसौर 7 अक्टूबर 24/ मंदसौर जिले के ग्राम हताई के रहने वाली श्रीमती शांतिबाई राधेश्याम पाटीदार के जीवन में पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर योजना ने पूरा ही जीवन बदल दिया है। श्रीमती शांतिबाई इस योजना के संबंध कहते हैं, कि यह योजना पशुपालकों के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना के माध्यम से मुझे 3 लाख 18 हजार का लोन प्राप्त हुआ। इसमें से 1 लाख 6 हजार रूपये का अनुदान मुझे मिला। मुझे इस योजना के माध्यम से जो लोन प्राप्त हुआ मैंने उसका जमीनी स्तर पर प्रयोग किया और आज इसी का परिणाम है, कि मैं आर्थिक रूप से सशक्त हूं। लोन के पैसे से मेने भेसे खरीदी। भैंसों के माध्यम से मुझे अच्छा खासा दूध प्राप्त होता है। दूध को मैं बाजार में बेचती हूं। जिससे मुझे आय प्राप्त होती हैं। इसके साथ ही भैंस के गोबर से जैविक खाद भी निर्मित होती है। उस जैविक खाद को मैं खेती में प्रयोग करती हूं। इससे फसल भी बहुत अच्छी पैदा हो रही है। इसके साथ ही जैविक खाद में गांव के अन्य किसानों को भी बेच देता हूं। जिससे भी मुझे आय प्राप्त हो रही है। इस तरह से आचार्य विद्यासागर योजना ने मुझे आर्थिक रूप से बहुत सशक्त बनाया है। जिसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।
============
अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु आवेदन 17 अक्टूबर तक करें
मंदसौर 7 अक्टूबर 24/ अति जिला मजिस्ट्रेट मंदसौर द्वारा बताया कि पटाखा विक्रेताओं के आतिशबाजी लायसेंस हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा करने की सुविधा प्रारंभ की गई है। दीपावली त्यौहार के अवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए 17 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाईन http://services.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है। जिले में दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी के विक्रय के लिए अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आतिशबाजी अनुज्ञप्तियों 15 दिवस की अवधि 20 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक के लिए प्रदाय की जावेगी।
=====================
मध्यप्रदेश ट्रायथलॉन अकादमी के यश बाथरे करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन
मंदसौर 7 अक्टूबर 2024/ मध्यप्रदेश ट्रायथलॉन अकादमी के होनहार खिलाड़ी यश बाथरे का चयन भारत की ओर से मॉडर्न पेंटाथलॉन के बाईथले/ट्रायथले इवेंट में भाग लेने के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता 8 से 14 अक्टूबर के बीच इजिप्ट में आयोजित की जाएगी। यश बाथरे विगत चार वर्षों से मध्यप्रदेश ट्रायथलॉन अकादमी में कैप्टन मनोज झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग और खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने उन्हें बधाइयां दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
===========
डायल-100 जवानों ने ईंधन उपलब्ध करवा कर गंतव्य के लिए रवाना किया
मंदसौर के थाना भानपुरा क्षेत्र में हाइवे पर देर रात सूरत से अयोध्या जा रहे परिवार की कार का ईंधन हुआ खत्म,
मंदसौर के थाना भानपुरा क्षेत्र में दिल्ली मुंबई हाइवे पर सूरत जा रहे परिवार की कार का पेट्रोल खत्म हो गया है, साथ में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-10-2024 को रात्रि 01:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल भानपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक भगत सिंह जादोन एवं पायलेट अर्जुन मीणा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कुलदीप शुक्ला अपने परिवार के साथ सूरत से अयोध्या जा रहे थे, रास्ते में उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया था, आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर कुलदीप जी ने डायल-112/100 को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 जवान एफ़आरवी वाहन से पेट्रोल लेकर कुलदीप जी के पास पहुँचे। देर रात एक फोन कॉल पर सहायता करने के लिए कुलदीप शुक्ला जी द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।
=========
तीन विभूतियों को किया सम्मानित
आज रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित इस गरिमामय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प.पू. बाल योगी संत श्री उमेश नाथ महाराज राज्य सभा सांसद , शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह , श्री सुरेश सोनी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायणलाल गुप्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की उपस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कर्मयोगी शिक्षक बंधुओं एवं मातृशक्ति बहन जिन्होंने अपना सम्पूर्ण वन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित करने वाले ऐसे तीन महान विभूतियों प्रो. के. के. अग्रवाल, प्रो. कुसुम लता केडिया, प्रो. रामचंद्रन आर का सम्मान रजत पट्टीका, शाल श्रीफल, अभिनन्दन-पत्र एवं एक लाख रूपये की राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक सम्मान आयाम प्रमुख श्री हिम्मतसिंह जैन और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय राउत के द्वारा श्री सुरेश सोनी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य का स्वागत व अभिनंदन किया।
इस समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं देश भर से पधारे सभी शिक्षक साथियों का आभार मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री क्षत्रवीरसिंह राठौर ने माना। सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था श्री विनोद पुनी ,श्री राकेश गुप्ता प्रांतीय महामंत्री एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा की गई।
इस गरिमामय समारोह में मन्दसौर से श्री रामचंद्र मालवीय प्रांतीय मीडिया सह प्रभारी, श्री शंकरलाल आँजना जिला सचिव, श्री अनोखीलाल नलवाया जिला कोषाध्यक्ष, श्री पंकज गेहलोत जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती कल्पना शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, श्री कांतिलाल राठौर ब्लॉक अध्यक्ष मन्दसौर नीमच जिले से जिला सचिव सुनील कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती भारती बैरागी ,जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश बाडिका,जिला महिला प्रमुख श्रीमती कमला पालीवाल, जिला योग प्रभारी शबनम खान मेडम ने सहभागिता की।
=========
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला मंदसौर ने दिया ज्ञापन
ज्ञापन में बताया गया कि इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद स अ व की शान में यति नरसिंहानंद के हालिया बयान ने समाज, देश में भारी अशांति और नफरत का माहौल पैदा कर दिया है । ऐसे अपमानजनक बयान से सिर्फ मुसलमान को ही नहीं बल्कि पूरे देश व भारतीय समाज की साझी संस्कृति को ठेस पहुंचाई हैं। धर्म के नाम पर किसी भी व्यक्ति को समाज को देश में जहर घोलने का अधिकार नहीं है। हमारे देश की ताकत हमारी विविधता में एकता से है हम किसी भी हालत में इसे नफरत फैलाने वालों के हवाले नहीं कर सकते हैं नरसिंहानंद पर पहले से ही कई एफआईआर दर्ज है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और भारतीय समाज नरसिंहानंद के दिए गए की कडी निंदा करता है एवं कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता है।
महामहीम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन मंदसौर पुलिस अधीक्षक को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शाकीर गढ़वी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक शकील खान नूरानी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला प्रवक्ता हारून कुरेशी, नगर संयोजक सद्दाम गोरी के नेतृत्व वायडी नगर थाने पर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन का वाचन कमरुद्दिन नियारगर ने किया। इस अवसर पर जिला सह संयोजक हमीद मीर, पूर्व ज़िला संयोजक मोहम्मद रफीक गुड्डू चनेवाला, जुल्फिकार अली शाह जिला परामर्शदाता कमरुद्दीन नियारगर, जिला मंत्री आफताब अहमद पठान लाला, चाचा सईद खान पानवाले, हमीद खान जनरेटर वाले, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नगर संगठन संयोजकद्वय जाहिद हुसैन, हमीद खान, जाहिद कुरेशी, सलीम कुरेशी इत्यादि महानुभाव की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।