प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मन्दसौर में स्वच्छता अभियान का हुआ समापन
////////////////////////////////////////
विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शास.स्ना. महाविद्यालय मन्दसौर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अन्तर्गत सेवा पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य के नेतृत्व में सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की अमृत वाटिका, पी.जी. ब्लॉक परिसर, गांधी उद्यान परिसर, स्वामी विवेकानंद उद्यान एवं एन.सी.सी. ग्राउण्ड में श्रमदान किया साथ ही महाविद्यालय के बाहर नेहरू बस स्टैण्ड उद्यान परिसर, तेलिया तालाब परिसर एवं विद्यावन में श्रमदान कर परिसर को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से मुक्त किया। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से तेलिया तालाब तक एवं नेहरू बस स्टैंड से गाँधी चौराहे तक स्वच्छता जन-जागरूकता रैली निकाली। महाविद्यालय में गाँधी महोत्सव में पोस्टर एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। विद्यार्थियों को कक्षाओं में जाकर परिसर को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई । इस अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल के सौजन्य से केप, डायरी, पेन, ग्लब्स एवं प्रमाण पत्र भी दिए गए।
स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन को लेकर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी एवं प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा किए गए श्रमदान की सराहना की। जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी ने कहा कि रासेयो स्वयंसेवक जिस भी परिसर को स्वच्छता हेतु लेते है उस पूरे परिसर को प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार के कचरे से मुक्त कर देते हैं। सुन्दर परिसर निर्माण करना यह एन.एस.एस. की विशेषता है।
इस अवसर जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, श्री राजेश रजक (क्लिनिक सर्विस ऑफिसर, सी.एम.एच.ओ. ऑफिस मन्दसौर), पर्यावरण प्रेमी श्री मनीष भावसार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य, एवं प्रो. संजय पंवार ने स्वच्छता कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट रासेयो स्वयंसेवक सम्मान से सम्मानित किया।