मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति
आम आदमी पार्टी ने पिपलिया मंडी में बैठक की

======================
मंदसौर। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मल्हारगढ़ ब्लॉक स्तरीय एक बैठक पिपलिया मंडी में पावागढ़ माताजी मंदिर पर की, इसमें केजरीवाल गारंटी के विषय में चर्चा की गई और सेक्टर स्तर एवं ग्राम स्तर पर गारंटीयों के कार्ड पहुंचाने की रणनीति बनाई और मल्हारगढ़ विधानसभा से जो भी विधायक प्रत्याशी पार्टी नियुक्त करेगी उसे एकजुट होकर दमदारी से जीताने का प्रण लिया। इसमें आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, पर्यवेक्षक एवं जिला यूथ विंग उपाध्यक्ष बबलू परमार, पिपलिया मंडी ब्लाक अध्यक्ष सूरज चौहान, मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह सोनगरा , जीतेन्द्र कारपेंटर, अनिल मालवीय, जसवंतसिंह, पप्पू गुर्जर, राहुलसिंह आदि उपस्थित रहे ।