शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भादवामाता में संस्कृति विभाग द्वारा शक्ति पर्व आयोजित
==============
विभिन्न स्वरूपों में देखने को मिलेगा देवी का वैभव और महिमा
नीमच 7 अक्टूबर 2024, मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन- नीमच के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार की शाम को भादवामाता में नवरात्रि मेला प्रांगण में एक दिवसीय शक्ति पर्व आयोजित किया गया। संस्कृति विभाग के कलाकार श्रीमती दुर्गा मिश्रा व सभी साथी कलाकारों ने शक्ति पर्व के माध्यम से विविध कला रूपों में देवी के वैभव और महिमा को प्रस्तुत किया।
मां भादवा माता मंदिर परिसर, नीमच में शक्ति पर्व के अंतर्गत सर्वप्रथम सुश्री हीरामणी वर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा देवी गीत की प्रस्तुति की गई। इसके बाद सुश्री सोनिया नाग एवं साथी, भोपाल द्वारा ”रक्तबीज का वध” नृत्यनाटिका का मंचन किया। अगले क्रम में श्रीमती दुर्गा मिश्रा एवं साथी, भोपाल द्वारा ”अनंतरूपा मां दुर्गा” एवं महिषासुर मर्दन नृत्यनाटिका का मंचन किया और मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। अंत में श्री आकाश गुंटीवार एवं साथी, कलाकारों द्वारा देवी आराधना पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई।
प्रारंभ में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, श्रीमती चन्द्रा, एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े ने दीप प्रज्जवलित कर शक्ति पर्व का शुभारंभ किया। विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, न.पा. अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, सरपंच श्रीमती मिठ्ठुबाई ने अतिथि कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर, एक चुनरी ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया गया अंत में श्रीमती ममता खेड़े ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, एस.डी.ओ.पी. श्री विमलेश उईके, जनपद सी.ई.ओ. श्री राजेंद्र पालनपुरे व अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में धार्मिक श्रृद्धालु उपस्थित थे।