751 फीट चुनरी यात्रा लौट खेड़ी से होती हुई पहुंची दुधाखेड़ी माताजी
751 फीट चुनरी यात्रा लौट खेड़ी से होती हुई पहुंची दुधाखेड़ी माताजी
भानपुरा क्षेत्र में दुधाखेड़ी माताजी मैं लगी नवरात्र में भक्तों की काफी तादाद में भीड़ वही नौ दिनों तक होने वाले आयोजन में लौट खेड़ी से श्रद्धालु के द्वारा 751 फीट की चुनरी यात्रा लेकर दुधाखेड़ी माताजी पहुंचे। इस यात्रा में महिला बच्चे युवा साथी बुजुर्गों की तादाद काफी दिखाई दी,धूमधाम के साथ निकाली गई यह चुनरी यात्रा लगभग 8 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करते हुए निकाली गई लौट खेड़ी से श्रद्धालु माताजी के मंदिर पहुंचे, श्रद्धालुओं द्वारा आत्मविश्वास और श्रद्धा से पैदल दूरी माता जी के नाम के जयकारे लगाते हुए तय की और मंदिर प्रांगण में पहुंचकर चुनरी यात्रा का समापन पूजा आरती करने के पश्चात किया गया। वहीं 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्र में श्रद्धालु भक्ति भाव में माता जी के रंग में रमते हुवे नजर आए, यह चुनरी यात्रा नवरात्रि के पांचवें दिन निकाली गई।