शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों की जांच के लिए दल गठित करे : सांसद श्री गुप्ता

///////////////////////////////////////
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों की जांच के लिए तीन विभाग के तीन अलग-अलग इंजीनियर का एक दल बनाएं, जो कि आगामी दो सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभागों के जवाबदेह आधिकारी मौजूद रहे। गांधी सागर चिता प्रोजेक्ट के अंतर्गत 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्या-क्या कार्य हुआ एवं क्या कार्य बाकी है। उसके लिए निरीक्षण भी किया जाएगा। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री श्रीमती चावला, सभी नगरी निकायों के जनप्रतिनिधि, वन मंडल अधिकारी, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
सभी नगरीय निकाय अमृत योजना 1 एवं अमृत योजना 2 के अंतर्गत जितने भी कार्य लंबित है उन कार्य को जल्द पूर्ण करें तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखें। मंदसौर नगर पालिका ट्रेचिंग ग्राउंड का बहुत अच्छे से निर्माण करे। इसके लिए एक इंजीनियर की ड्यूटी भी लगाए। सभी नगरीय निकायों में ट्रेचिंग ग्राउंड बेहतर बने, उस से खाद निर्मित हो, इस पर कार्य करे। नगर परिषद नगरी में पेयजल कार्य जिस ठेकेदार के द्वारा नहीं किया गया। उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। नगर पालिका मंदसौर को निर्देश देते हुए कहा कि तेलिया तालाब से कॉलेज ग्राउंड तक वीवीआईपी एंट्री का मार्ग है। उस पर निर्माण कार्य कैसे हो गया। इस कार्य की अनुमति किसने दी। क्या इस संबंध में शहर की स्वीकृति भी ली गई। इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत करें। मल्हारगढ़ नगर परिषद स्वच्छता में और बेहतर कार्य करें। लीड बैक मैनेजर एवं उद्योग विभाग अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान कर लोन स्वीकृत करें। जिसे आम व्यक्ति सक्षम हो सके। लोगों को बैंक से जुड़ने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।