वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी अमर नेत्रदानी श्री बंसीलालजी काला (एरिया वाले) का स्वर्गवास

भारत विकास परिषद शामगढ का इस सत्र का प्रथम नेत्रदान
शामगढ़-एरिया वाला काला परिवार शामगढ़ के वरिष्ठ स्वर्गीय श्रीबालाराम जी काला के छोटे भाई एवं श्री रमेश चंदजी काला के बड़े भाई सा अमर नेत्रदानी श्री बंसीलालकी काला के आज देवलोक गमन के पश्चात उनके सुपुत्र गोविंदप्रसाद काला संजय काला एवं सुपौत्र अविनाश पियूष सूर्यांश एवं एरिया वाला परिवार की सहमति से नेत्रदान जैसा पुनीत एवं सराहनीय कार्य किया गया
भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ का इस सत्र का यह पहला नेत्रदान संपन्न हुआ नेत्र उत्सर्जन का कार्य सदैव की भांति डॉ अमित धनोतिया MD एवं ओमेश गहलोत नेत्र सहायक द्वारा किया गया तथा नेत्र तुरंत प्राइवेट वाहन से गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां पर आने वाले दिनों में निश्चित रूप से दो लोगों नेत्र रोशनी प्राप्त होगी अमर नेत्रदानी स्वर्गीय श्री बंसीलालाजी काला भारत विकास परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विनोद काला के पूज्य बड़े पापा एवं पोरवाल समाज शामगढ़ अध्यक्ष मनोज मुजावदिया के पूज्य ससुर थे दिवंगत बंसीलालजी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान बस स्टैंड शामगढ़ से कल 9 अप्रैल 2024 को प्रातः 10:00 बजे निकलेगी
भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने एरिया वाला परिवार का आभार मन एवं दिवंगत आत्मा को परिषद की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की परिषद के प्रांत पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ दिनेश काला घनश्याम काला राजेश मेहता रवि काला सुनील सेठिया दीपक सेठिया सहित एरिया वाला परिवार के सदस्यगण तथा समाज जन उपस्थित रहे।