गांधी वाटिका में आनंदा ग्रुप डांडिया गरबा आयोजन- पहले दिन 10 ग्रुप के 100 सदस्यों ने किया गरबा रास-

उमड़ा जनता का सैलाब, बेस्ट ड्रेस अप का मिला इस ग्रुप को पुरस्कार-
नीमच। नवरात्रि गरबा आराधना के पहले दिन नीमच में सबसे बड़े गरबा महोत्सव आनंदा ग्रुप डांडिया के पांडाल में जमकर गरबा भक्ति दिखी। गरबा आयोजन के पहले ही दिन 10 ग्रुप से अधिक के 100 सदस्यों ने डांडिया खेलते हुए माता रानी के समक्ष गरबा नृत्य कर आराधना की।
जानकारी देते हुए डांडिया संयोजक ललित ग्वाला, अभिषेक कोठारी, रोशन वर्मा, शिरील शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि भव्य नवरात्रि गरबा उत्सव के दूसरे दिन डेवील डांस ग्रुप नीमच, सांवलिया ग्रुप, विक्ट्री होल्डर, यूथ पैनल, प्रणव ग्रुप, महाकाल ग्रुप, नवदुर्गा ग्रपु, एनजी ग्रुप, गजानंद ग्रुप, कृष्णा ग्रुप, गरबा सफारी, नित्य शक्ति, यूथ पैनल, गरबा वॉरियर्स, राधा कृष्णा ग्रुप, जय श्री श्याम ग्रुप सहित 10 से ज्यादा ग्रुप ने गरबा आयोजन में भाग लिया और एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी। हाल ही में रिलीज हुई नए नए गीतों पर माता रानी के भक्तों ने गरबा आराधना की।
आनंदा ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष शोभित अजमेरा और प्रेम गहलोद ने बताया कि पहले दिन आयोजनकर्ताओं के द्वारा सबसे पहले माता रानी की आरती की गई, जिसके पश्चात गरबा नृत्य शुरू किया गया। पंडाल में माताजी का भव्य चमत्कारी दरबार, पर्यावरण के लिए सुरक्षित माता की मूरत, गरबा रास करने के लिए विशाल गरबा पंडाल, बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, महिलाओं के लिए सुरक्षित आयोजन, महिला सुरक्षाकर्मी, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी सहित अनेकों सुविधाओं के साथ आनंदा ग्रुप डांडिया लगातार जारी है। नीमच के द्वारा पहली बार नीमच में भव्य स्तर पर गरबा आयोजन किया जा रहा है, जिसको देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आ रहें हैं। 10 से अधिक ग्रुप प्रतिदिन एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे।
आनंदा ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को पूरी तरह पारिवारिक वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। गरबा खेलने के लिए श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा ले रहे हैं। बेस्ट मेल फीमेल डांडिया, बेस्ट ड्रेस अप मेल फीमेल, बच्चों में बेस्ट ड्रेस अप बेस्ट डांडिया और तीन ग्रुपों को प्रतिदिन श्रेष्ठ के आधार पर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। यह आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा। प्रथम दिन बेस्ट ड्रेस अप पर डेवील डांस ग्रुप नीमच की नेहा चारण को पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें सहयोगी संस्था के रूप मे आनंदा ग्रुप व मीडिया पार्टनर के रूप में एमपी का सबसे तेज न्यूज चौनल व केटीवी नेटवर्क पर चलने वाला वॉईस ऑफ एमपी बाबजी नेटवर्क की भूमिका है।