जिपं अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार द्वारा जिला चिकित्सालय में बर्थ वेटिंग होम का शुभारंभ किया गया

मंदसौर। जिला चिकित्सालय मंदसौर में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने ” बर्थ वेटिंग होम” का शुभारंभ कर कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर श्रीमती पाटीदार ने कहा कि इस नवीन वार्ड के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य जिले के ऐसे क्षेत्र जहां संस्थागत प्रसव अपेक्षाकृत कम संख्या में होते हैं एवं वहां पर हाई रिस्क प्रेग्नेंट महिलाओं की संख्या अधिक है।तो आशा कार्यकर्ताओं एवं उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टरों की मदद से ऐसे मरीज का पता लगाकर डिलेवरी की दिनांक से 10 दिन पहले ही बर्थ वेटिंग होम में लाकर उनका उपचार प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक बना रहे एवं मातृ शिशु मृत्यु दर में और अधिक कमी लाई जा सके l इस प्रकार केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार के लगातार प्रयास से प्रदेश एवं जिले में लगातार मातृ शिशु मृत्यु दर में भारी कमी हो रही है। इसका श्रेय सरकारों के साथ-साथ अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे डॉक्टर , नर्सेस एवं पैरामेडिकल स्टाफ को भी जाता है।कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला अस्पताल के अधीक्षक अस्पताल में सेवाएं दे रहे डॉक्टर, नर्सेस एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थित रहे ।