महंत जितेंद्र दास जी महाराज मंदिरों के सरकारी करण के विरोध में धरना और भूख हड़ताल करेंगे

******************—
सीतामऊ। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास जी महाराज मंदिरों के सरकारी करण के विरोध, 1959 की स्थिति बहाल करने तथा वंश परंपरा के अनुसार नामांतरण करने की मांग को लेकर दिनांक 10 अगस्त से भोपाल में धरने पर बैठेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में महेंद्र जितेंद्र दास जी ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से मध्यप्रदेश शासन मंदिरों पर असंवैधानिक रूप से अधिकार जमाए हुए हैं, पुजारी समाज इससे मुक्ति के लिए लंबे समय से सरकार से मांग कर रहा है पर शासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकारी करण करण के कारण मध्य प्रदेश के लगभग 60000 मंदिर प्रशासनिक अधिकारियों के मनमाने निर्णयो से परेशान हैं और सनातन धर्म के यह स्थान अपनी गरिमा खोते जा रहे हैं।
बार बार आवेदन देने, ज्ञापन देने और आंदोलन करने के बावजूद भी शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है इससे परेशान होकर केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास जी ने यह निर्णय लिया है कि वे दिनांक 10 अगस्त से भोपाल में धरने पर बैठेंगे यदि सरकार ने 15 अगस्त तक मांग नहीं मानी तो 16 अगस्त से भूख हड़ताल करेंगे 20 अगस्त तक सरकार नहीं जागती है तो 21 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे। महंतजी ने बताया कि उनकी 2 सूत्री मांग है की मंदिरों को सरकारी करण से मुक्त किया जाए और 1959 की स्थिति लागू की जाए और पुजारियों का नामांतरण वंश परंपरा के अनुसार किया जाए।
जितेंद्र दास जी के इस धरने और भूख हड़ताल को पूरे मध्यप्रदेश के पुजारियों का समर्थन प्राप्त है।