प्रतिदिन निःशुल्क अग्निवीर, ssc, पुलिस विभाग हेतु फिजिकल की तैयारी

सीतामऊ।खेल युवा कल्याण विभाग मंदसौर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ,जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय मार्गदर्शन ,NIS कोच मुकेश भटेवरा, मयूर सिंह राठौड़ के सानिध्य में प्रतिदिन निशुल्क अग्निवीर, ssc, पुलिस विभाग हेतु फिजिकल की तैयारी प्रतिदिन शाम को मंडी ग्राउंड पर करवाई जाती हैं जिसमे सीतामऊ नगर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों युवा वर्ग तैयारी करने को आते हैं इसमें महिला पुरुष दोनो ही बड़ी कड़ी मेहनत फिजिकल के लिए तैयार किए जाते हाल में अग्निवीर में हरिओम ,नागेश ,नेनसिंह, प्रदूम सिंह, ssc में युवराज सिंह में फिजिकल और मेडिकल पास होने बधाई प्रेषित की इन सब को पैरामाउंट एकेडमी पी टी आई संजय चौहान के सानिध्य में तैयार किया जाता है अब तक मंडी ग्राउंड लक्ष्यम फिजिकल एकेडमी मंडी ग्राउंड से सेकडो युवाओं ने फिजिकल पास देश के विभिन्न स्थानों पर देश के रक्षा विभागों में अपनी सेवाए प्रदान कर रहे हैं।