मंदसौरमंदसौर जिला

सिंधिया फेन्स क्लब द्वारा कैलाशवासी  श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि मनाई गई


श्री अटोलिया, श्री सिसौदिया, श्री काला, श्रीमती गुर्जर, श्री राठौर ने किया स्व. महाराज के कार्यों को याद
मन्दसौर। श्री सिंधिया विचार मंच द्वारा 30 सितम्बर, सोमवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत माधवरावजी सिंधिया की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर स्थित श्री माधवराव सिंधिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा स्व. सिंधिया द्वारा देश हित व क्षेत्र हित में किये गये कार्यों का स्मरण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष भोपालसिंह सिसोदिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अजयसिंह चौहान, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष  राजूभाई चावला, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कुलदीपसिंह सिसौदिया, भाजपा नेता हिम्मत डांगी, सुनील जैन महाबली, सिंधिया फैन्स क्लब के अध्यक्ष पियुष जैन, पूर्व पार्षद विजय गुर्जर, अरूण शमा, सुरेश भावसार, अनुप माहेश्वरी, शहजाद पटेल ,डॉ. शिवसिंह भाटी, संजय राठौर, अम्बालाल चौहान, राजाराम तंवर, जीवन गोसर ,पं. नवले, रविन्द्रसिंह जादौन , अजीजुल्लाह खान, ,पीयूष जैन , किशोर चौधरी, हर्ष शर्मा, नवीन साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कैलाश वाशी . महाराज के जीवन पर प्रकाश डाल उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने कहा कि स्व. महाराज ऐसी शख्सीयत थे जिनकी बात दलगत राजनीति से उपर उठकर सुनी जाती थी। नैतिकता की बेमिसाल उदाहरण उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में पेश किये।
पूर्व विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया मध्यप्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। उनके बताये गये मार्ग पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया चलते हुए आमजन की पीड़ा को दूर कर रहे है।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री काला ने ने कहा कि स्व. महाराज का इस मालवा क्षेत्र से विशेष लगाव रहा। आज हमें दुःख है कि महाराज हमारे बीच नहीं है। लेकिन श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप में महाराज हमारे साथ अभी भी है। स्व. महाराज ने अपने अल्पकालिन रेल मंत्रित्व काल में मालवा को अभूतपूर्व सोगातों की नींव रखी।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि पीड़ित मानवता के लिये सिंधिया परिवार सदैव तत्पर रहा है। स्व. महाराज व उनके परिवार ने मालवा के नागरिकों की अपनी संतान के समान दुःख-दर्द में सेवा की। अंत में आभार सिंधिया फैन्स क्लब के अध्यक्ष पियूष जैन ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}