सेवा भारती के तत्वाधान में बस स्टैंड पर हुआ जल मंदिर का शुभारंभ

सेवा भारती के तत्वाधान में बस स्टैंड पर हुआ जल मंदिर का शुभारंभ
सीतामऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि सेवा भारती के तत्वाधान में बस स्टैंड जबरिया हनुमान जी मंदिर के समीप जल मंदिर का शुभारंभ नगर कार्यवाह विजय उमठ द्वारा पुजा अर्चना कर किया गया।इस अवसर पर नगर कार्यवाह श्री उमठ ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर सेवा भारती कार्य करती है। सेवा भारती के स्वयंसेवक कार्यकर्ता समाज के सेवा में हर समय तत्पर रहने वाले हैं सेवा भारती द्वारा समय समय समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाता है।
श्री उमठ ने आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि मानव समाज के लिएं हम सभी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल उपलब्ध कराते हैं परंतु हमारे पर्यावरण के संरक्षक पशु पक्षियों के लिए भी हम खेर,सकोरे आदि कि व्यवस्था कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर पेयजल मंदिर का शुभारंभ विधवत पूजा कर किया गया कार्यक्रम में संघ के नगर कार्यवाह विजय उमठ एवं स्वयंसेवक व गणमान्य जन उपस्थित रहे।