समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 सितंबर 2024 रविवार

जिले में अंकुर उपवन में पौधों की निंदाई, गुड़ाई, साफ-सफाई की गई
नीमच 28 सितम्बर 2024, स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में पिछले दिनों प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विकसित 200 -200 पौधों के अंकुर उपवन में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत सभी पौधों की निंदाई गुड़ाई की गई, गाजर घास एवं झाड़ियां हटाकर साफ सफाई की गई और कुछ स्थानों पर गैप फिलिंग के तहत पौधे भी रोपित किए गए। जिले में कुल 243 ग्राम पंचायतों में से 239 ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवन एवं 14 स्थानों पर सामुदायिक पोषण वाटिका पर साफ-सफाई का कार्य शनिवार को किया गया।
=======================
जिला अस्पताल में उपचाररत सभी 15 बच्चें स्वस्थ्य है-डॉ.पाटील
नीमच 28 सितम्बर 2024, जिले एवं प्रदेश के विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट एवं मीडिया में शनिवार को प्रकाशित ‘’जिला अस्पताल में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी 26 बच्चों की तबीयत, मचा हडकंप’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुए है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद एवं सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल ने संयुक्त रूप से वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए, बताया कि जिला चिकित्सालय नीमच में शुक्रवार की रात मे नो माह से 14 वर्ष तक के कुल 15 बच्चों (10 मेल चाईल्ड, एवं 05 फीमेल चाईल्ड) की तबीयत अचानक खराब (ठंड लगना, बुखार) होने की सूचना नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी गई थी, सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य अमला एवं जिला प्रशासन मौके पर पहुचा और शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चों को समुचित उपचार दिया गया तथा आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। वर्तमान में सभी बच्चें स्वस्थ्य होकर उपचाररत है। किसी भी बच्चें में कोई गंभीर लक्षण नहीं है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले में अधिकारीयों की टीम गठित कर, जाचॅ की कार्यवाही की जा रही है। जिस भी स्तर पर लापरवाही या कोई चूक मिलेगी समुचित कार्यवाही की जावेगी।
====================
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का आज नीमच आगमन
प्रभारी मंत्री 30 को पंख अभियान के कार्यक्रम में शामिल होगी
नीमच 28 सितम्बर 2024, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया आज 29 सितम्बर 2024 को शाम 6 बजे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा बदनावर, जावरा, मंदसौर होते हुए रात्रि 11.55 बजे नीमच आएगी और रात्रि विश्राम नीमच सर्किट हाउस पर करेगी।
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 30 सितम्बर को प्रात:9.30 बजे नीमच से प्रस्थान कर, 10 बजे भादवामाता पहुंचकर, विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगी। वे 11.30 बजे नीमच में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक एवं दोपहर 1.30 बजे ड्रोन दीदी कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल होने के बाद अपरान्ह तीन बजे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए नीमच के टाउन हॉल में पंख अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7 बजे नीमच से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगी।
====================
वृद्धजन दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एक अक्टूबर को
नीमच 28 सितम्बर 2024, राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत एक अक्टूबर मंगलवार को अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय नीमच में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील ने बताया, कि यह शिविर ट्रॉमा भवन की ओ.पी.डी. में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों में होने वाली संचारी – असंचारी एवं वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों की निःशुल्क जांच कर, उपचार व दवाई वितरण किया जावेगा तथा वृद्धजनों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। शिविर में वृद्धजनों के आभा आई.डी. कार्ड एवं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएंगे। वृद्धजन अपना आधार कार्ड शिविर में अवश्य साथ लाए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की फिजियोथेरेपी यूनिट मे निःशुल्क फिजियोथेरेपी की जाएगी । सिविल सर्जन डॉ. पाटिल एवं एन.सी.डी. नोडल डॉ. मनीष यादव ने जिले के वृद्धजनों से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।
====================
पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर होगी मध्यप्रदेश की अलग पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व पर्यटन दिवस पर दी शुभकामनाएं
नीमच 28 सितम्बर 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पर्यटकों को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में बहुत विकास किया है। मध्यप्रदेश की सबसे पहली विशेषता यह है, कि हृदय स्थली के रूप में देश के मध्य में स्थित है और अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण ही यह मध्य प्रदेश कहलाता है। देश के मध्य में स्थित होने के कारण पर्यटकों के लिए देश के किसी भी कोने से मध्यप्रदेश आने में सुविधा होती है। मध्यप्रदेश में चौड़ी सड़कें, पुल, पहाड़ों और गांवों तक सड़कों का जाल बिछा होने से पर्यटक सहजता से पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं।
टाईगर स्टेट है मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए चीतों को विस्थापित किया गया है। मध्यप्रदेश में प्राकृतिक सौन्दर्य, नदियां, पहाड़, हरियाली और वृहद भाग में फैले वन क्षेत्र और उसमें स्वतंत्र विचरण करते वन्य-प्राणी पर्यटकों को मन मोह लेते हैं। मध्यप्रदेश में 7 टाइगर रिजर्व, 11 नेशनल पार्क और 25 अभयारण्य हैं।
प्राकृतिक सौंदर्य के साथ धार्मिक और स्थापत्य कला का बेजोड़ संगम है म.प्र.
ऐतिहासिक धरोहर के रूप में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा का केन्द्र रहे सांदीपनी आश्रम उज्जैन, पांडवों के आज्ञातवास की निवास स्थली पचमढ़ी, बेजोड़ मूर्तिकला का प्रदर्शन चंदेल राजाओं के द्वारा निर्मित खजुराहो मंदिर देखने के लिए देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है। उन्होंने कहा, कि माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक, झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई की वीरता और संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली के ऐतिहासिक गाथाओं के साक्षी ग्वालियर भी पर्यटकों की रूचि का केन्द्र है।
महाकाल की नगरी उज्जैन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल ज्योर्तिलिंग उज्जैन के महाकाल लोक और दूसरे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। मध्यप्रदेश की पहचान धार्मिक नगरी उज्जयिनी में हर 12वें वर्ष में होने वाले सिंहस्थ के रूप में भी होती है। मध्यप्रदेश में नदियों, तालाबों और सरोवरों से भरपूर, छोटा मुम्बई कहलाता प्रदेश की राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब, माँ नर्मदा, ताप्ती, चंबल और क्षिप्रा की विहंगम जलधाराएं पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं।
=============