कौशल शिक्षामंदसौरमंदसौर जिला

बालागुढ़ा विद्यालय में शास्त्रीय नृत्य की कार्यशाला आयोजित

शास्त्रों में वर्णित कथाओं को अभिव्यक्ति करने की कला है कत्थक नृत्य-सुश्री मनस्विनी शर्मा

मंदसौर। एकीकृत शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुढ़ा विद्यालय के प्रांगण मे राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके द्वारा भारतीय कत्थक नृत्य की प्रस्तुति कत्थक नृत्यांगना सुश्री मनस्विनी शर्मा जयपुर द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष दी गई । कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक जगदीश गुप्ता द्वारा अतिथि परिचय करवाया गया। संस्था प्राचार्य श्री शांतिलाल विजय द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कत्थक नृत्यांगना सुश्री मनस्विनी शर्मा जयपुर द्वारा 213 विद्यार्थियों को भारतीय कत्थक नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया और स्वयं कत्थक नृत्य प्रस्तुत करके सिद्ध किया कि हमारी प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा एवं कला संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।
श्रीमती चंदा डांगी ने बताया कि स्पिक मैके एक गैर सरकारी संस्था है। इसका गठन आज से करीब 47 वर्ष पूर्व 1977 में आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ किरण सेठ द्वारा किया गया । स्पिक मैके का शाब्दिक अर्थ इस प्रकार है सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर अमंगस्ट यूथ। इसका उद्देश्य देश के करोड़ों बच्चों को भारतीय शास्त्रीय संगीत नृत्य और कला से अवगत कराना है । इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए यह संस्था देश के समस्त शासकीय विद्यालयों में शास्त्रीय संगीत और नृत्य के ख्याति प्राप्त कलाकारों की कार्यशालाएं अपने प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं परामर्श दाताओं की सहायता से निशुल्क आयोजित करवाती है ।
शास्त्रीय नृत्य कार्यशालाएं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की जा रही है।  मंदसौर जिले के लिए स्पिक मैके ने श्रीमती चन्दा डांगी को परामर्शदाता एवं श्री अजय डांगी को प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया है।
विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य द्वारा श्रीमती चन्दा डांगी एवं श्री अजय डांगी का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद व्यक्त किया कि उन्होने हमारे विद्यालय को इस कार्यशाला के लिए चुना।
कार्यक्रम में शिक्षक श्री जगदीश गुप्ता द्वारा कत्थक नृत्यांगना का परिचय विद्यालय बच्चों को करवाया। श्री गुप्ता ने बताया कि कत्थक नृत्यांगना सुश्री मनस्विनी शर्मा जयपुर घराने से सम्बंधित कत्थक गुरु पंडित गिरधारी महाराज की शिष्या है । इन्होंने मात्र सात वर्ष की उम्र से कत्थक का प्रशिक्षण प्रारंभ किया ।
इनको कई स्कॉलरशिप व अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । ये दूरदर्शन की ग्रेडेड कलाकार है एवं स्पिक मैके के कलाकारों के पेनल मे शामिल है।इसके अलावा इन्हे विशाखा आर्ट एवं डान्स एसोसिएशन से नाट्य प्रतिभा सम्मान, दर्शक संस्थान जयपुर से बाल श्रेष्ठ सम्मान, इन्डियन ट्रेल ब्लेजर से यंग अचीवर सम्मान एवं आई आई एस यूनिवर्सिटी जयपुर से एक्सीलेंस इन कल्चर जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है । ये यूनेस्को इंटरनेशनल डान्स काउंसिल की मानद सदस्य भी है । मानव संसाधन मंत्रालय ने कल्चरल एक्सचेंज जापान के लिए भी चुना था ।वर्तमान में ये एडवांस कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण गुरु प्रेरणा श्री माली से ले रही है ।साथ ही अपनी पी एच डी डॉ विभा दाधीच के निर्देशन में कर रही है ।
कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षकगण सर्व श्री दिनेश सोलंकी, श्री राजाराम कुमावत , मनोहरलाल सोनी, जगदीश गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, हेमंत सुथार, किर्तिपाल सिंह सिसौदिया, श्रीमती गंगा मकवाना, कमलेश पाटीदार, वीरेंद्र पाटीदार, राजेन्द्र आर्य, प्रकाश पटेल, दिलखुश पाटीदार, जयंत पाटीदार,मांगीलाल मीणा,रामगोपाल मालवीय, श्रीमती सुधा तिवारी, विष्णु पाटीदार, मंगलेश पाटीदार ,कालू दास बैरागी, असुता पाटीदार , पंकज सोनी, कंवरलाल हाड़ा, विनोददास बैरागी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री जगदीश गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री कमलेश पाटीदार द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}