
**************************
कोटा- कोटा-नागदा रेल खंड स्थित भवानीमंडी और धुंआखेड़ी स्टेशनों के बीच रविवार रात एक बाइक इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (12415) से टकरा गई। इस घटना के चलते ट्रेन करीब दो घंटे देरी से रात एक बजे कोटा पहुंची। भवानीमंडी आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यहां पर एक बंद क्रॉसिंग गेट है। रात करीब 10 बजे एक युवक जबरन इस गेट से अपनी बाइक निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान युवक को इंटरसिटी ट्रेन तेजी से आती नजर आई। यह देख युवक घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए बाइक पटरी पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
इधर, पटरी पर खतरा नजर आने पर चालक ने ट्रेन के ब्रेक लगाना शुरू कर दिए। लेकिन रुकते-रुकते भी ट्रेन बाइक से जा टकराई। इस टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में ट्रेन का केटल गार्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद मौके पर करीब 5 मिनट रुक कर ट्रेन आगे की ओर रवाना हो गई। कुछ देर बाद रामगंजमंडी पहुंची ट्रेन के इंजन की जांच की गई। इसके बाद ट्रेन का इंजन बदलने का निर्णय लिया गया। बाद में मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया गया। ट्रेन करीब दो घंटे देरी से रात एक बजे कोटा पहुंची।
आरपीएफ ने पकड़ा आरोपी
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची भवानीमंडी आरपीएफ ने बाइक को जप्त कर आरोपी की तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद आरपीएफ ने रात में ही आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी का नाम राजाराम मेघवाल बताया गया है। यह मध्य प्रदेश जिला मंदसौर भगवानपुरा गांव का रहने वाला है। आरपीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है।