समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 सितंबर 2024 सोमवार

============
श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में 24 सितम्बर को आयोजित होगा श्री प्रत्यक्षानंदजी महाराज का निर्वाण महोत्सव
मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ महादेव के संस्थापक अधिष्ठाता एवं मालवा मेवाड़ धर्म सम्राट ब्रह्मलीन अवधूत सदगुरुदेव श्री चैतन्य देव भगवान के प्रमुख शिष्य अन्नदाता श्री प्रत्यक्षानंद जी महाराज श्री का निर्वाण महोत्सव (43 वीं पुण्य तिथि) का कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया मंदसौर में दिनांक 24 सितंबर मंगलवार को आयोजित होगा। कार्यक्रम में पूज्य स्वामी श्री धीरेशानन्द सरस्वती जी महाराज, पूज्य स्वामी श्री मणि महेश चौतन्य जी महाराज, स्वामी भक्तानन्द जी महाराज (प्रतापगढ़), पूज्य स्वामी शिव चैतन्य जी महाराज, पूज्य स्वामी मोहनानन्द जी महाराज, पूज्य स्वामी कृष्णप्रेमानंद जी महाराज (भीलवाड़ा) का सानिध्य व आर्शीवचन प्राप्त होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष प्रहलाद काबरा ने बताया कि 24 सितम्बर को प्रातः 7 बजे प्रत्यक्षेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक, 9.30 बजे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में विराजित अन्नदाता श्री के श्री विग्रह का सभी संतो एवं मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अभिषेक पूजन आरती, प्रातः 10 बजे श्री चैतन्य आश्रम में विराजित अन्नदाताश्री के समाधि स्थल का अभिषेक पूजन आरती, 10.30 बजे से संत प्रवचन एवं पूज्य श्री के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि व 11 बजे आगंतुक संतो का पूजन सम्मान पश्चात् भंडारा होगा।
श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास ट्रस्ट मंदसौर के सभी पदाधिकारियों एवं ट्रस्टियों ने सभी श्रद्धालु व भक्तगणों से उपस्थिति होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
==========
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बगीचे की सफाई की

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के निर्देशन में मंदसौर जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम जनपद पंचायत मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में बगीचे में गाजर घास एवं अन्य खरपतवार उखाड़ कर कचरा साफ किया गया। पॉलिथीन और प्लास्टिक बिन का इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला गया।
कार्यक्रम में भाजपा धुधंडका मंडल अध्यक्ष जीवन शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सभी अपनी भूमिका निभाए। शासकीय भवन एवं स्कूल आंगनबाड़ी भवन में जाकर श्रमदान करें और वृक्षारोपण करें। हमारा दायित्व होता है कि हम हमारे शहर गांव और मोहल्ले को स्वच्छ रखें साफ रखें।
कार्यक्रम के समापन के बाद स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के कार्यक्रम समन्वयक दिनेश सोलंकी, जनपद पंचायत के कर्मचारी और मंदसौर जनपद के सचिव और सहायक सचिव उपस्थित रहे।
==========
जिला स्तरीय सखी नारीशक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बोतल गंज में प्रशिक्षण सम्पन्न
मन्दसौर 22 सितम्बर 24/ आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से तीन दिवसीय जिला स्तरीय योजना सखी प्रशिक्षण का आयोजन नारीशक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बोतल गंज में किया गया। इसका नेतृत्व जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनिल कुमार मरावी , जिला प्रबंधक फौजिया करीम ने किया I प्रशिक्षण में मंदसौर जिले के सभी ब्लॉक से 34 दीदीयों को एनसीएचएससी संस्था से श्री सुरेंद्र गेहलोत , हकदर्शक संस्था से श्री मोहसिन खान, दीक्षा चौहान द्वारा योजना सखी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस में योजना सखी जिले में आजीविका मिशन द्वारा गढ़ित स्वयं सहायता समूह सदस्यो और ग्राम वासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के संबद्ध में जागरूक कर केसे योजनाओं में आवेदन करना है और उसका लाभ लेना है यह समस्त कार्य योजना सखी अपने मोबाइल के माध्यम स्वयं गांव में कैंप लगाकर और घर घर जाकर हितग्राही को जोड़ने का कार्य करेगी और शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करेगी।
==================
आयुष्मान आपके द्वारा ” थीम पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आयुष्मान भारत जागरूकता रैली निकाली गई
मन्दसौर 22 सितम्बर 24/ प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत ” निरामयम् ” योजना शुरू की गई । 6 वर्ष के संचालन के उपलक्ष्य पर 20 से 30 सितंबर 2024 तक ” आयुष्मान आपके द्वारा ” थीम पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसके तहत जिला चिकित्सालय मंदसौर से आयुष्मान भारत जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली जिला चिकित्सालय से गांधी चौराहा , बस स्टैंड तथा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर द्वारा आयुष्मान शपथ दिलाई गई । शपथ कि हम सब मिलकर बेहतर स्वास्थ्य का संदेश फैलाएंगे, जिससे भारत आयुष्मान बनेगा , हम भी स्वस्थ रहेंगे और दूसरों को स्वस्थ रहने के लिए शिक्षित करेंगे ।
आयुष्मान भारत जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस चौहान , सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा ,जिला मीडिया अधिकारी डॉ एम एल कश्यप उपस्थित रहे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस चौहान द्वारा बताया गया की 30 सितंबर 2024 तक जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ,जांच ,आभा आईडी निर्माण ,आयुष्मान कार्ड निर्माण । आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दस्तक दी जाएगी । आयुष्मान भारत जागरूकता रैली में श्रीकमलेश दंडोतिया , जिला समन्वयक श्री पृथ्वीराज चौहान एवं श्री यशवंत डांगी , जिले के आयुष्मान मित्र ,आशा कार्यकर्ता , शासकीय नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट व स्टाफ आदि ने रैली में भाग लिया । फोटो संलग्न
===================
शिक्षित बेरोजगार युवा निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर रोजगार करें स्थापित
प्रशिक्षण के लिये 6269058449, 7999852839, 8435806297 एवं 9111858590 पर प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक करवाए पंजीयन
प्रशिक्षण में भोजन व रहने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी
मंदसौर 22 सितंबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष, शिक्षा पॉंचवीं पास, प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रूचि व उसमें स्वरोजगार का संकल्प एवं प्रशिक्षण अवधि में कोई अवकाश नहीं दिया जावेगा। प्रशिक्षण, भोजन व प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते है। आवेदन कब और कैसे करे इसके लिये मो.नं 6269058449, 7999852839, 8435806297 एवं 9111858590 पर प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण केंद्र सर्किट हाऊस के पास मंदसौर रहेगा।
निम्म विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा
मशरूम खेती, मछली पालन, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी खाद निर्माण, औषधि/ खुशबूदार पौधों की खेती, रबर टैपिंग एवं प्रोसेसिंग, सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती, ट्रेवल एवं टूरिस्ट गाइड, पोली हाउस और छाया जाल खेती के लिए 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही कृषि उद्यमी, ऋण वसूली एजेंट, सूक्ष्म उद्यमी हेतु ईडीपी के लिए 13 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विद्युत मोटर रिवाईन्डिग एवं रिपेयरिंग सेवायें, दो पहिया मेकेनिक, कार ड्राइविंग, घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी, घरेलू वायरिंग, टीवी टेकनीसियन, कंप्यूटराइजड एकाउंटिंग, रेफ्रिजीरेशन/ ऐसी रिपयेरिंग, यूपीएस/ बैटरी रिपेयरिंग निर्माण एवं सेवाये के लिए 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डेस्कटॉप पब्लिशिंग एवं कंप्यूटर हार्डवेयर एन्ड नेटवर्किंग के लिए 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
===========
कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक करें
मंदसौर 22 सितंबर 24/ परियोजना संचालक आत्मा मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना के तहत वर्ष 2023-24 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि अभियांत्रिकी) के प्रति विकासखंड 05 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिनकी प्रति पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये एवं जिले में 05 सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तथा 05 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये दिये जाने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इसके लिए कृषकों द्वारा खेती में अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी संबंधित गतिविधियों के आधार पर इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह अपने आवेदन कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी, बी.टी.एम., ए.टी.एम. विकासखंड मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। सहयोगी विभागों के आवेदन सम्बंधित विभागों के कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है।
============
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 22 सितंबर 24/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 2(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी अरनियानिजामुद्दीन तहसील मंदसौर के अलीमोहम्मद की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=============
इनरव्हील मंदसौर यूथ क्लब ने निःशुल्क योगा व जुम्बा शिविर आयोजित किया
श्रीमती जैन ने कहा कि महिलाओं कामकाजी हो या घरेलू उनकी दिनचर्या अति व्यस्त रहती है। परिवार की देखरेख में वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती। ऐसे में हर महिला को दिन में एक घण्टा अपने लिये निकालकर योग क्रियाये करना चाहिए। योग से तन-मन स्फूर्त रहता है और दिनचर्या नियंत्रित तनावमुक्त होती है। श्रीमती जैन ने योग क्रियाओं को करने का सही तरीका व उनसे होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी।
क्लब अध्यक्ष वंशिका रूपावत ने कहा कि भाग दौड़ भरी जिंदगी एवं दुषित खानपान की वजह से हर घर में बीमारियां बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमें योग से जुड़कर अपने शरीर को स्वस्थ्य रखना होगा।
क्लब द्वारा योगा ट्रेनर श्रीमती प्रीति जैन शाल भेंटकर सम्मान किया। सोनल जैन, कविता जैन, प्रेरणा बाकलीवाल ने योग प्रदर्शन किया। शिविर के अंत सभी को पोष्टिक ज्यूस वितरित किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वंशिका रूपावत, सचिव आर्ची मुरड़िया, क्लब मेम्बर रिशु पोरवाल, नूपुर पाटनी, मनिला चौधरी, वैशाली क़ीमती, कीर्ति जैन सहित इस अवसर पर अंतिमबाला, केनिशा सेवानी, मनीषा गोयल, प्रेमलता तलेरा, सुनीता पामेचा, ममता चंदवानी, भावना जैन, कल्पना सौलंकी, अनीता खटोड़, रीया सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी। आभार क्लब सचिव आर्ची मुरड़िया ने माना।
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक के तत्वावधान में श्री गोवर्धननाथ मंदिर न्यास जीवागंज मंदसौर द्वारा संचालित नालछा माता मंदिर के पास स्थित श्री गोविन्द गौशाला में गौमाता की पूजा अर्चना कर क्लब कोषाध्यक्ष प्रीति गौरव रत्नावत एडवोकेट के सहयोग से गोआहार कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिटायर्ड उच्च न्यायालय जस्टिस श्री गिरिराज दास सक्सेना दम्पत्ति उपस्थित थे।
श्रीमती मनीषा जितेन्द्र सोनी स्टील नगर द्वारा अपनी ओर से भी उक्त अवसर पर गोआहार के लिये 3100 रू. की राशि भी गोवर्धननाथ मंदिर न्यास को प्रदान की।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती चित्रा मण्डलोई ने कहा कि गौमाता की सेवा करना 36 कोटी देवी देवताओं की सेवा के समान है। गौमाता का संरक्षण हमारा कर्तव्य है। एवं आपके द्वारा गौशाला में स्वच्छता और सभी जगह स्वच्छता पखवाड़े अनुसार साफ सफाई रखे जाने हेतु जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष प्रीति रत्नावत, सदस्य नीलिमा जैसवानी, निधि सौलंकी आदि उपस्थित रही। आभार क्लब सचिव मनीषा सोनी ने माना।
संस्कार युक्त शिक्षा ही आधार है सशक्त समाज का
मंदसौर। शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप क्षेत्र, समाज एवं दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं। पीएम एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में प्रबंध विभाग में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत श्री कुशाभाऊ ऑडिटोरियम में किया गया।
स्थानीय जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा आपके लिए बहुत अच्छी सुविधाएं प्रबंध विभाग में उपलब्ध है, आप उनका सही उपयोग कर अपने भविष्य में आगे बढ़े। प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने विद्यार्थियों को कहा कि आप जितने अनुशासित एवं एक्टिव रहेंगे उतना अच्छा सीखेंगे प्राचार्य महोदय ने कहा मैं आप सभी विद्यार्थियों को एक अच्छी पोजीशन पर देखना चाहता हूं जहां पर बड़े अधिकारी एवं मैनेजर बने। प्रबंध विभागाध्यक्ष एवं एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर योगेश पटेल ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस एवं स्पोर्ट्स की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रेरित किया। प्रबंध विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रजत जैन ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को विभाग के वातावरण से पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अवगत कराते हुए कहा विभाग में संस्कारयुक्त शिक्षाएं विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जहां पर उनके अनुशासन, समानता, कड़ी मेहनत, संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, वक्तत्व कला, करियर गाइडेंस, सच्चे मूल्यों एवं अच्छे विचार पर जोर दिया जाता है जिससे विद्यार्थी एक बेहतर समाज को आकार देने में सक्षम हो। प्रोफेसर शालू नलवाया ने कहा शैक्षिक प्रणाली हमें तार्किक सोच प्राप्त करने, विकसित करने तथा स्वतंत्र निर्णय लेने का तरीका सिखाती है जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली कई दुविधाओं में सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की शुरुआत 385 विद्यार्थियों के स्वागत एवं सरस्वती जी को माल्यार्पण करके की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रोफेसर साक्षी विजयवर्गीय ने मान।
===========
पूरे समर्पित भाव से की गई तप तपस्या व धर्म आराधना फलदायी होती है- साध्वी श्री रमणीक कुंवर जी
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी म.सा. ने रविवार को शास्त्री कॉलोनी नईआबादी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने व्याख्यान में तप तपस्याओं व धर्म आराधना का महत्व बताते हुए कहा कि धन पर आसक्ति छोड़ों धर्म पर आसक्ति रखो। जीवन में प्रभु भक्ति धर्म आराधना तप तपस्या पर ध्यान दो। आपने कहा कि जितना पुरूषार्थ धन कमाने के लिये करते हो। उतना पुरूषार्थ धर्म में करो। जीवन में शरीर की चिंता करने की बजाय आपने आत्म कल्याण की चिंता करों जीवन में हमें सर्वाधिक आस्था जिनवाणी पर होना चाहिये। जिनवाणी पर जितनी श्रद्धा होगी। हम धर्म में उतनी सुदृढ़ता से तप तपस्यायें कर पायेंगे। हमारी जिनवाणी के प्रति श्रद्धा इतनी, मजबूत होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति हमें उससे डिगा नहीं पाये। धर्मसभा में साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे। संचालन अशोक उकावत ने किया। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे।
——-
आराधना भवन नईआबादी में प्रति रविवार 100 से अधिक बच्चे सीख रहे है अष्टप्रकारी पूजा करना
मंदसौर। नईआबादी स्थित श्री आराधना भवन में चातुर्मास हेतु विराजितप.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री शीलमालाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में चातुर्मास अंतर्गत विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रति रविवार प्रातः 7.30 से 9.30 बजे तक श्रीसंघ से जुड़े परिवारों के 100 बच्चे अष्ट प्रकारी पूजा करने के लिये आ रहे है तथा पूजा के वस्त्रों में बैठकर पूरे मनोभाव से लगभग 2 घण्टे तक पूजा करना सीख रहे है। कल भी रविवार को यहां लगभग 110 बच्चों ने अष्टप्रकारी पूजा के साथ ही जिन प्रतिमाओं की आंगी रचना कैसी की जाती है इसको सीखा। प.पू. जैन संत श्री योगरूचि जी म.सा. के पावन सानिध्य में आयोजित अष्टप्रकारी पूजा के इस अनुष्ठान में विजय रांका, वीरेन्द्र नाहटा, पंकज पोरवाल, मनीष जैन, प्रवीण धींग सहित कई श्रावकों ने सहयोग प्रदान किया।
————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने आयुष्मान योजना के प्रचार प्रसार हेतु निकाली गई रैली में सहभागिता की
श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा के छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में चयन
दलौदा । श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा में अध्ययनरत छात्रा राजेश्वरी व्यास पिता महेश व्यास कक्षा 11 वी ग्राम, अंबिका पाटीदार पिता ओमप्रकाश पाटीदार कक्षा 12वीं ग्राम, राधिका पाटीदार पिता गोपाल पाटीदार कक्षा 11 वी ग्राम, छात्र चिराग मेहता पिता श्यामलाल मेहता कक्षा 11 वी ग्राम का सीनियर वर्ग राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। विद्यालय की बेसबॉल प्रशिक्षक कुंवर आरती चंद्रावत ने बताया कि चयनित खिलाड़ी दिनांक 24 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक छतरपुर में आयोजित होने वाली स्कूल शालेय राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों के चयन होने पर संस्था संचालक मोहसिन अख्तर , सहायक संस्था संचालक नबील अख्तर एवं विद्यालय प्राचार्य श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव , बेसबॉल प्रशिक्षक कुंवर आरती चंद्रावत एवं समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ी एवं उनके परिवारजन को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
============