मंदसौरमध्यप्रदेश

नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर आयोजन हेतु न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण के साथ बैठक संपन्न

 

मंदसौर – 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता की अध्यक्षता में *दिनांक 24 अगस्त, 2024 को एडीआर सेंटर भवन, मंदसौर* में जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण की उपस्थिति में अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

मीटिंग में उपस्थित अधिवक्तागण एवं न्यायाधीशगण को संबोधित करते हुए माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय ने यह व्यक्त किया नेशनल लोक अदालत की सफलता सभी के सामूहिक प्रयास से ही संभव है तथा साथ ही उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि धारा 138 चेक बाउंस, दुर्घटना बीमा क्लेम मामले, माफीनामे योग्य आपराधिक प्रकरण, बिजली से संबंधित लंबित मामले एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उनमें अधिक से अधिक राजीनामे कराकर लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त आवश्यक प्रयास किए जाए। माननीय महोदय ने अधिवक्तागण के द्वारा रखे गए मुद्दों को भी संज्ञान में लेते हुए उनके त्वरित निराकरण के निर्देश भी प्रसारित किए। नेशनल लोक अदालत में मामलों के निराकरण किये जाने में आने वाली कठिनाईयों, अधिवक्तागण की समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी)/ नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्रीमान अजय कुमार सिंह, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार, कुटुंब न्यायालय मंदसौर के प्रधान न्यायाधीश श्री गंगाचरण दुबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला स्थापना के अन्य न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}