समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 सितंबर 2024 शनिवार

==================
व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य पर व्याख्यान सम्पन्न
नीमच 20 सितम्बर 2024, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. आर.सी.मेघवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा 2024 के अन्तर्गत व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालय की स्वच्छता एवं उपयोग पर व्याख्यान आयोजित किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता जीवन में अति आवश्यक है। व्यक्तिगत स्वच्छता से अच्छा स्वास्थ्य पा सकते है। व्यक्तिगत स्वच्छता से आत्मविश्वास प्राप्त होता है। उन्होने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ,एन.सी.सी. कैडेटस एन.एस.एस. स्वयं सेवक ओर विद्यार्थी उपस्थित थे।
=============
ए.डी.एम. द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत पांच वाहन राजसात
नीमच 20 सितम्बर 2024, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्रं. 561/2023 ,अपराध क्रं. 94/2024 एवं 148/2024 में मध्यप्रदेश कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं मोटरव्हीकल एक्ट के अलग-अलग तीन प्रकरणों में वाहन क्रं. आर.जे.52.जी.बी.1261,टाटा ट्रक वाहन क्रं आर.जे.07.जी.बी. 0265, वाहन कंटेनर क्रमाक आर.जे.21.जी.डी.5381 एवं राजसात करने का आदेश जारी किया गया।
ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना जीरन के अपराध क्रं. 269/2024 मध्यप्रदेश कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं मोटरव्हीकल एक्ट के प्रकरण में पिकअप वाहन आर.जे.36 जी.ए.3330 एवं जावद थाना के अपराध क्रं. 313 /2024 में पिकअप वाहन क्रं. एम.पी.45.जी.3271 वाहन को राजसात करने का आदेश जारी किया गया।
=============
आबकारी अधिनियम के तहत वाहन राजसात
नीमच 20 सितम्बर 2024, जिला आबकारी अधिकारी जिला नीमच की ओर से थाना जावद के अपराध क्रमांक-108/2024 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम अंतर्गत एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा आदेश पारित कर प्रकरण में जप्तशुदा महिन्द्रा थार वाहन क्रमांक आर.जे.09.यू.ए.5323 तथा अवैध रूप से परिवहन की जा रही कच्ची महुआ शराब 130.68 लीटर को शासन हित में राजसात किया गया है।
================
अप्रेन्टिसशिप में जिले में 82 अभ्यर्थी चयनित
नीमच 20 सितम्बर 2024,आईटीआई नीमच में शुक्रवार को अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया। अप्रेन्टिसशिप मेले में 264 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया है।उक्त मेले में अडानी विलमार लिमिटेड नीमच ,स्वराज सुटिग नीमच ,पटेल मोर्टस नीमच ,क्युस कोप इंदौर ,धीरेन्द्र सोया प्रायवेट लिमिटेड नीमच,धानुका ग्रुप ऑफ इण्डीस्ट्रीज नीमच, वेकमेट इंडिया लिमिटेड उज्जैन,धार द्वारा 82 प्रशिक्षणार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया है। यह जानकारी आई.टी.आई. प्राचार्य ने दी ।
=============
आई.टी.आई मनासा में कैम्पस प्लेसमेंट 23 को
नीमच 20 सितम्बर 2024, शासकीय औद्ययोगिक प्रशिक्षण संस्था मनासा में 23 सितम्बर 2024 को कैम्पस प्लेटमेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 10वी, 12वी, आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते हैं। कंपनी जॉब लोकेशन अहमदाबाद गुजरात है। मशीन आपरेटर के लिए उम्मीदवारों का चयन कम्पनी द्वारा किया जावेगा।
==========
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार 22 सितम्बर को नीमच आएगी
नीमच 20 सितम्बर 2024, राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार चित्तौड़गढ़ से 22 सितम्बर 2024 को शाम 4 बजे प्रस्थान कर नीमच आएगी और रात्रि विश्राम करेगी। श्रीमती पंवार 23 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे नीमच में वरिष्ठ अधिकारियों, श्रम अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेने के बाद इसी दिन अपरान्ह 3 बजे नीमच से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेगी।
============
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत वार्डों में स्वच्छता सभा का आयोजन
नीमच 20 सितम्बर 2024, भारत सरकार के निर्देशानुसार व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नगर परिषद कुकड़ेश्वर में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र पटवा, पार्षद की उपस्थिति में वार्ड नंबर 10,12 एवं 13 में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा में स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया। स्वच्छता सभा में गणमान्य नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थिति थे। न.पा.अध्यक्ष द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं नागरिको को पॉलीथिन प्रतिबंध के बारे में समझाईश दी एवं कपड़े की थैली का वितरण किया। वार्ड में अच्छा कार्य करने वाले सफाई मित्रों का फूल माला पहनाकर, सम्मानित किया।
=============
विधायक श्री परिहार ने सरपंचों के साथ स्वच्छता पर संवाद किया
नीमच 20 सितम्बर 2024, स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शुक्रवार को जनपद पंचायत नीमच के सभाकक्ष में नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने जनपद पंचायत नीमच के सरपंचो के साथ स्वच्छता पर संवाद किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
==============
आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छता कार्यक्रम
नीमच 20 सितम्बर 2024, स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लक्ष्मी गामड़ के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई एवं उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित की गई।
=================
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024, निबंध प्रतियोगिता आयोजित
नीमच 20 सितम्बर 2024, स्वयंसेवी संस्था हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्राम एवं नगर केंद्रों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरा नीमच स्वच्छ नीमच विषय पर विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में 120 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इसके बाद विद्यार्थियों को जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान हेल्पिंग हैंड संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
=============