इल्लियों से फसलें हो रही है चौपट, किसानों को मुआवजा एवं बीमा को लेकर विधायक श्री जैन ने लिखा पत्र
================
मन्दसौर । किसानों की समस्याओं को हल करने के लिये जागरूक विधायक विपिन जैन निरंतर प्रयासरत है । 20 सितम्बर, शुक्रवार को विधायक श्री जैन ने कलेक्टर जिला मंदसौर को पत्र लिखकर सोयाबीन, उड़द सहित अन्य फसलो पर इल्लियों के प्रकोप, पिला मोजेक और अफलन की स्थितिया होने से राहत एवं बीमा राशि प्रदाय किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की बात कही ।
विधायक श्री जैन ने कहा कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र सहित सम्पूर्ण जिले के किसानों द्वारा लगातार यह अवगत कराया जा रहा है कि उनकी सोयाबीन, उड़द और अन्य फसलो मे इल्लियो के प्रकोप और पीले मोजेक से उनकी फसले चौपट हो रही है तथा अधिकांश जगह अफलन की स्थितियाँ भी निर्मित हो रही है किसानो द्वारा कीटनाशको का छिड़काव करने के बाद भी फसलों पर कोई सुधार नहीं हो रहा है जिसके कारण किसान काफी दुखी एवं परेशान है उसके द्वारा फसलों मे लगाई गई लागत निकालना भी काफी मुश्किल है वही प्रति बीघा औसत पैदावार भी बहुत कम प्राप्त हो रही है मेरे द्वारा भी स्वयं ग्रामीण क्षेत्रो मे भ्रमण कर किसानो के खेतो मे वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया है इस संबंध मे अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रो से इस संबंध मे सूचनाएँ प्राप्त हो रही है और किसान चिंतित और हताश है। इस संबंध मे कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम गठित कर अतिशीघ्र मुआवजा एवं बीमा प्रदाय किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये ।उक्त जानकारी मीडिया प्रमुख राजनारायण लाड़ ने दी।