दलौदामंदसौर जिला
देवनारायण जन्मोत्सव पर बड़े ही धूमधाम से निकली शोभायात्रा

देवनारायण जन्मोत्सव पर बड़े ही धूमधाम से निकली शोभायात्रा

भावगढ़ – छट के पावन पर्व पर दोपहर 12 बजे हवन किया गया तत् पश्चात् 3 बजे बजे ढोल बाजे से देवनारायण जुलुस गाव में निकला गया सभी ने अपने अपने घरों के सामने भगवान कि पुजा अर्चना कर आरती कि भक्तजनों ने भजनों पर नृत्य किया काफी संख्या में श्रद्धालु जुलूस में रहे जुलूस देवनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर नान्दवेल रोड़ बस स्टैण्ड सदर बाजार शितला माता चोक आजाद मोहल्ला पिपली चोक पंचायत भवन होकर मन्दिर पर पहुचे वहा पर भगवान देवनारायण एव गणेश जी कि आरती कर प्रसाद वितरण कि गई जुलूस में भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे