सीतामऊ: तपस्वी की अनुमोदनार्थ निकला भव्य वरघोड़ा
===============
सीतामऊ – नगर में चातुर्मास हेतु विराजित परम पूज्य प्रीति जी महाराज साहब की पावन प्रेरणा से स्थानकवासी श्रावक संघ के श्रावक प्रदीप कुमार बोहरा के सिद्धि तप की तपस्या सकुशल संपन्न होने पर भव्य वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें भगवान महावीर की जय जयकार व तपस्वी की की अनुमोदना करते हुए उनके निवास स्थान से बग्गी में बिठाकर मधुर स्तवनों की ध्वनि व ढोल नगाड़ो के साथ वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा निवास स्थान से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जो पुनः स्थानक भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। स्थानक भवन में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री प्रीति श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तपस्या करने से कर्मों की निर्जरा होती है व आत्मा निर्मल होकर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर तपस्वी प्रदीप बोहरा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि साध्वी जी महाराज साहब के सानिध्य से ही मेरा तप संभव हो सका आपने कहा कि मेरे परिवार जनों ने पूरा सहयोग प्रदान किया।
सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष पंकज बोहरा के नेतृत्व में तपस्वी प्रदीप बोहरा को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया जिसका वाचन सचिन नयन जैन ने किया। श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष सुरेश दशहरा व समस्त पदाधिकारी द्वारा भी संघ की तरफ से प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष डॉ.अरविन्द जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र का वाचन कर भेंट किया गया। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन अध्यक्ष अरुण जैन द्वारा अभिनंदन पत्र का वचन कर सदस्यों सहित तपस्वी को भेंट किया।बहुमान की इसी श्रृंखला में मूर्ति पूजक महिला मंडल व बहू मंडल स्थानकवासी महिला मंडल समस्त बोहरा परिवार नवरत्न परिवार द्वारा भी शाल श्रीफल द्वारा बहुमान स्वागत किया गया। तपस्वी अनुमोदनार्थ आयोजित धर्म सभा का संचालन महेंद्र ओस्तवाल (बाबू) ने किया व आभार अशोक जैन (विवेकानंद) ने माना।