मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 सितंबर 2024 शुक्रवार

 

===========

कलेक्टर को तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

कलेक्टर मंदसौर को तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन देकर मंदसौर जिले के समस्त तहसीलदार, अधीक्षक, नायब तहसीलदार, सह अधीक्षक भू अभिलेख आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

==============

मासूम बच्ची की मृत्यु

सुवासरा- तहसील के बढ़िया गुर्जर पंचायत के अंतर्गत गांव बावड़ी खेड़ा में आज शाम 3 बजे के लगभग 10 साल की मासूम बच्ची को घर में सांप काटने से हुई मृत्यु। बच्ची का नाम ललिता पिता पर्वत लाल बागरी है।

==================

छात्रा को जहरीले जानवर ने काटा मौत

सुवासरा- थाना क्षेत्र के गांव जगदी शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत सातवीं की छात्रा अपने खेत में सोयाबीन काट रही थी इस दौरान छात्रा को जहरीले जानवर ने काटा उपचार के दौरान छात्रा की मौत।

===================

बच्चे की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत

सीतामऊ :- सीतामऊ समीपस्त गलिहारा गांव में एक 13 वर्षीय बच्चे की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत जानकारी के मुताबिक बच्चा नहाने गया था

===============

ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी गिरा पोल से

सीतामऊ :- ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी पोल से गिरा नगर परिषद का कर्मचारी विधुत लाइट लगाने के दौरान सीडी से गिरने से घायल,,मंदसौर जिला चिकित्सालय रेफर

===============

बालक की थ्रेसर मशीन के अंदर आने से दर्दनाक मौत

सेजपुरिया -आज शाम को मंदसौर जिले के सेजपुरिया गांव में थ्रेसर मशीन में पाल से सोयाबीन मशीन में झोंकने के चक्कर में हवा का झोंका आने से पाल के साथ एक 14 वर्षीय जवान बालक की मशीन के अंदर आने से दर्दनाक मौत हो गई खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर बालक के शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया देखो खबर के साथ अतः जिले के सभी किसान भाइयों से विशेष निवेदन है। की खेत के अंदर कोई भी फसल निकालते समय किसी भी बच्चों को मशीन के पास नहीं रखे और पुलिस के द्वारा इस मामले की गहराई से जा चल रही है।

=================

पुलिस ने 10 क्विंटल से अधिक पीडीएस चावल की गाड़ी पकड़ी

सीतामऊ पुलिस ने करीब 10 क्विंटल से अधिक पीडीएस चावल की गाड़ी पकड़कर खाध्य विभाग के सुपुर्दगी में दीया है खाध्य विभाग के प्रतिवेदन के प्रतिवेदन पर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी।

==============

पुल से कूद कर एक अपाहिज व्यक्ति ने आत्महत्या की

ग्राम रीछाचांदा के पास खाल में पुल से कूद कर एक अपाहिज व्यक्ति नाम धर्मेंद्र पिता दयाराम मालवीय उम्र 38 साल निवासी रिछाचान्दा ने प्रारंभिक जानकारी अनुसार आत्महत्या कर ली पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है ।

==========

महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू जी का उप मुख्यमंत्री श्री ने किया स्वागत

आज बाबा महाकाल की पावन नगरी उज्जैन आगमन पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने स्वागत और अभिनंदन किया।

श्री देवड़ा ने कहा कि आपके शुभ आगमन से हम सभी अत्यंत हर्षित हैं। सभी प्रदेशवासी पुलकित हृदय और प्रसन्न मन से आपका आत्मीय अभिनंदन करते हैं। आपकी गरिमामयी उपस्थिति हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

======

मंदिर की दिवाल पर नगरपालिका का मूत्रालय होने से धार्मिक भावनाएं हो रही है आहत
श्रीराम युवा सेना ने 5 दिवस में मूत्रालय हटाने हेतु दिया ज्ञापन

मन्दसौर। श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव (बालागंज) द्वारा कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एडीएम श्रीमती एकता जायसवाल के नाम ज्ञापन देकर जनकूपुरा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (शासकीय मंदिर) की दिवाल पर से सार्वजनिक मूत्रालय पांच दिवस में हटाने की मांग की। तथा कहा है कि पांच दिवस में मूत्रालय नहीं हटा तो धार्मिक स्थल की गरिमा बनाये रखने के लिये श्रीराम युवा सेना के कार्यकर्ता स्वयं  मूत्रालय हटाने को मजबूर होंगे।
श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव (बालागंज) ने बताया कि जनकूपुरा में एक प्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थापित है। जिसके प्रबंधक श्रीमान कलेक्टर महोदय है। उस दिवाल पर नगरपालिका परिषद मंदसौर ने सार्वजनिक मूत्रालय बना रखा है। जिससे हम सनातनी भाईयों की भावनाएं आहत होती है। हमारी भावनाओं का ख्याल रखते हुए उक्त सार्वजनिक मूत्रालय को 23 सितम्बर 2024 तक हटवाने के लिये नगरपालिका को आदेशित करें।
श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त संबंध में पूर्व में 18 नवंबर 2022 को हमारे अधिवक्ता श्री महेश कुमार मोदी द्वारा कलेक्टर को व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सूचना पत्र दिया जा चुका है साथ ही 19 नवम्बर 2022 को दैनिक ध्वज में भी विज्ञप्ति का प्रकाशन किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे सनातन धर्मियों की भावनाएं आहत हो रही है। उक्त मूत्रालय नगरपालिका अगर तय सीमा में नहीं हटाती है तो श्री राम युवा सेना के कार्यकर्ता उक्त मूत्रालय को हटाने के लिये बाध्य होंगे तथा उसकी सारी जवाबदारी जिला प्रशासन व नगरपालिका की होगी।
इस अवसर पर श्री राम युवा सेना के हरजीतसिंह, कमलेश जैन, नगर अध्यक्ष विक्रम राठौर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

======

निराश्रित और निर्धन दिवंगतों के अस्थि कलश गंगाजी में प्रवाहित करने बंसल और साथीगण 24 सितम्बर को हरिद्वार जाएंगे

मंदसौर। पार्षद, समाजसेवी और सेवा बैंक के संचालक सुनील बंसल आगामी 24 सितंबर मंगलवार को निराश्रित या निर्धन दिवंगतों के अस्थि कलश लेकर गंगा जी में प्रवाहित करने हरिद्वार रवाना हो रहे हैं। श्री बंसल अभी तक प्राप्त 50 पुरुषों और 13 महिला दिवंगतों के अस्थि कलश गंगा जी में प्रवाहित करेंगे। व 13 वानरों की अस्थियां भी ले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि विगत 30 वर्षों से एक हजार से भी अधिक निराश्रित निर्धन दिवंगतों की अस्थियां गंगा जी में प्रवाहित की है। निराश्रितों का अंतिम संस्कार भी श्री बंसल करते हैं। कोरोना काल में एक दिन में 40 शवों का अंतिम संस्कार श्री बंसल द्वारा किया गया। जबकि उस दौरान मृतकों के परिजन भी अंतिम संस्कार करने जाने में संक्रमण भय महसूस करते थे।
उनके साथ इस पुनीत कार्य हेतु साथी भरत शिंदे, सज्जन खिमेसरा, चंद्रशेखर निगम, पंकज पोरवाल, शंभूसेन राठौर, कन्हैयालाल दया, बंशी साहू, सुरेश राठौर, रोहित कुमावत आदि भी जाएंगे।
श्री बंसल और साथी गण 24 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे प्रस्थान करेंगे। किसी भी निराश्रित या निर्धन दिवंगत के अस्थि कलश उनके गणपति चौक स्थित संस्थान पर इस दिन प्रातः 11.30 बजे के पहले उपलब्ध करा सकते हैं। या उनके मोबाईल नम्बर 9425105777 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

======

एआरटी केन्द्र जिला चिकित्सालय में सामाजिक सुरक्षा स्कीम केम्प का आयोजन

मंदसौर 19 सितम्‍बर 24/ सामाजिक सुरक्षा स्कीम केम्प का आयोजन एआरटी केन्‍द्र मंदसौर में आयोजन हुआ। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमति देवकुंवर सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा.गोविन्द सिंह चौहान,जिलाअधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे। सामाजिक सुरक्षा केम्प का उद्देश्य एचआईवी सक्रंमित एंव प्रभावित परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना, पात्र परिवारों को जोड़ना एंव समाज में उक्त के संबंध में कंलक एंव भेदभाव के प्रति लोगो को जागृत करना था। जिससे प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके एंव सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके।

इस अवसर परं डिप्टी कलेक्टर श्रीमति देवकुंवर सोलंकी ने सभी हितग्राहियो को सामाजिक कल्याण एंव न्याय विभाग से जुड़ी योजनाएं, विधवा पेशंन, वृद्धावस्था पेशंन के बारे में जानकारी प्रदान की, वृद्धावस्था पेशंन के पात्र हितग्राही की आयु 60 वर्ष तथा विधवा पेशंन के लिए हितग्राही के पास मृत्यु प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। इसके साथ ही समस्त हितग्राहियों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा.गोविन्द सिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत निरामयम योजना के बारे में जानकारी दि कि योजना के लिए पात्र होते हें उन्हें एक वर्ष में 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज का लाभ मिलता है। आप सभी एआरटी में दी जाने वाली दवाओं को प्रतिदिन लें एंव अपने स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रखें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री पी.सी चौहान द्वारा बच्चों एंव महिलाओं के लिए विभाग में चल रही योजनाओं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना, तथा पोषण आहार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान दी एंव आंगनबाड़ी में 5 वर्ष तक के बच्चों को भेजने के संबंध में भी जानकारी दी गई।समस्त हितग्राहियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुये कहा कि आप सभी दीर्घायु रहें एंव अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखें। नोडल अधिकारी डा. निशान्त शर्मा एड्स नियन्त्रण एंव रोकथाम इकाई द्वारा आज के शिविर के विषय में सभी को अवगत कराया। श्रम विभाग अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे ने संबल कार्ड, श्रम कार्ड, से मिलने वाले लाभों के बारें बताया गया। खा़द्य विभागश्रीमति अराधना खड़िया पात्रता पर्ची के आवश्यक दस्तावजे एंव योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की। म्प में 21 हितग्राहियों के आवेदन विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु भरवाये गये। सीनियर मेडिकल आफिसर एआरटी डॉं. कमलेश कुमावत केन्द्र द्वारा शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया एंव कार्यक्रम का संचालन चैनपाल सिंह राठौर फार्मासिस्ट एआरटी केन्द्र मंदसौर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी डा.एम.एल कश्यप, डी.आई.एस श्री राजेश जी रजक, श्रीमति सरिता तुगनावत, श्रीमति ममता भाटी, श्रीमति बीना व्यास शर्मा, लिंक वर्कर स्कीम से सोनू पालीवाल, मेघा साल्वी, टी.आई परियोजना से शेलेन्द्र सिंह भाटी, नीलम बोहरा, प्रीति, शहनाज बानो, अंजली मालवीय, विहान परियोजना से विजय राठोर, नरेन्द्र मेहर, मुनव्वर हुसैन उपस्थित थें। फोटो संलग्‍न

================

शिल्पकारों द्वारा बनाई गई मूर्तियां उत्कृष्ट -राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने महाकाल लोक के शिल्पकारों से संवाद किया

शिल्पकारों को एक-एक लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे

मंदसौर 19 सितंबर 24/ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने श्री महाकाल लोक में पाषाण की मूर्तियों का निर्माण करने वाले शिल्पकार श्री ईश्वर चन्द्र महाराणा, शिल्पकार श्री आदित्य महाराणा, शिल्पकार श्री सुरेश कुमार ओझा, शिल्पकार श्री अक्षय कुमार महाराणा से त्रिवेणी सभा मण्डप में भेट कर संवाद किया। सभी शिल्पकार ओड़िशा प्रदेश के पुरी जिले के रहने वाले हैं। जब राष्ट्रपति ने शिल्पकारों से संवाद किया तब सभी शिल्पकार काफी उत्सुक थे। खुशी के मारे शिल्पकारों के आंसू निकल आए।

शिल्पकारों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि आप महाकाल लोक में मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं, यह पूरे देश विशेषकर ओडिशा राज्य के लिये गर्व का विषय है। उन्होंने शिल्पकारों द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने शिल्पकारों से कहा कि पढ़ाई सभी लोग करते हैं, लेकिन कला सबके पास नहीं होती है। आपके द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत सराहनीय है। इस दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने शिल्पकारों को शॉल, श्रीफल भेंट किये। शिल्पकारों द्वारा राष्ट्रपति को पाषाण का शिवलिंग भेंट किया।

वर्तमान में शिल्पकार महाकाल लोक में शिव, कमल, सप्त ऋषियों इत्यादि की मूर्तियां बना रहे हैं। मूर्तियां बनाने का अधिकांश कार्य पूर्ण होने की कगार पर है। शिल्पकारों ने देश भर में पत्थर की अनेक मूर्तियां और मंदिर निर्माण किए हैं। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि इन शिल्पकारों को प्रोत्साहनस्वरूप एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी।

=================

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले में सफाई कर दिलाई शपथ

मंदसौर 19 सितंबर 24/ स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले में 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी ग्रामों में ग्रामवासियों के सहयोग से सफाई की गई। सफाई के दौरान सभी को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई गई ।

=========

संत निरंकारी मण्डल द्वारा महिला संत समागम 22 सितम्बर को मंदसौर में
15 शहरों की बहने करेगी सहभागिता

मन्दसौर। संत निरंकारी मण्डल दिल्ली जोन उज्जैन शाखा मंदसौर के तत्वावधान में उज्जैन जोन स्तरीय महिला संत समागम का आयोजन 22 सितम्बर रविवार को प्रातः 11 से दोप. 2 बजे तक सिन्धु महल पंप हाउस के पीछे धानमंडी मंदसौर पर रखा गया है।
मंदसौर मीडिया सहायक श्री शीतलदास कोतक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भीलवाड़ा से पधार रही बहन रूकमणी भूषण करेगी। इस कार्यक्रम में उज्जैन जोन में आने वाले लगभग 15 शहरों की बहने सहभागिता करेगी। संत समागम में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा बाहर से आये विद्वतजनों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये जायेंगे।
उज्जैन जोन के इंचार्ज श्री राजकुमार गंगवानी, मंदसौर संयोजक श्री महेश देवनानी ने सभी धर्मालुजनों से विनती की है कि अधिक से अधिक संख्या में सत्संग में आकर सतगुरू का आशीर्वाद प्राप्त करे।

=========

विकासखंड स्‍तरीय रोजगार मेले में 147 विद्यार्थी को मिला रोजगार

मंदसौर 19 सितंबर 24/ मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मंदसौर द्वारा सीतामऊ में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 14 कंपनिया स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस बांसवाड़ा, संकल्प टेक्नोलॉजी पिपलिया मंडी मंदसौर, गेल इंडियन इंस्टीट्यूट स्किल डेवलपमेंट गुना, वेलसेन फार्मर फर्टिलाइजर आनंद गुजरात, एस आई एस नीमच, मारुति सुजुकी गुजरात, जय भारत मारुति गुडगांव, शिव सोलुसन अहमदाबाद, अटेला ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज दलौदा, जे बी एम कंपनी अहमदाबाद, नवभारत फर्टिलाइजर इंदौर, मेक्रोन मदरसन कंपनी गुजरात, एलआईसी इंडिया कंपनी मंदसौर, केश कंस्ट्रक्शन इंदौर कंपनिया उपस्थित हुई। मेले में 174 विद्यार्थी ने पंजीयन कराया गया जिसमें से 147 विद्यार्थी को चयन किया गया। श्रीमती सोनिया कटारा जिला प्रबंधक रोजगार एवं कौशल उन्नयन व विकासखंड सीतामऊ के आजीविका मिशन के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

================

शंकराचार्य करेंगे 20 से शिवमहापुराण कथा
भव्य कलशयात्रा आज
भानपुरा- छोटी काशी के नाम से विख्यात भानपुरा के रेवातट शनि मंदिर के पास स्थित आद्य शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में आज 20 से 26 सितम्बर से प्रतिदिन दोप. 3 से 5 बजे तक शिवमहापुराण कथा होगी। व्यासपीठ को ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानन्दजी तीर्थ सुशोभित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कथा आयोजक जगदीशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे भव्य कलशयात्रा शंकराचार्य मठ से प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथास्थल पर पहुंचेगी। श्री उपाध्याय ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमीजनों से कलशयात्रा एवं शिवमहापुराण कथा में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

=====================

पोषण माह अंतर्गत नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम

माता एवं बच्चों को पौष्टिक आहार लेने की दी जा रही सलाह

मंदसौर 19 सितंबर 24/ राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत 30 सितंबर 2024 तक जिले में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसके अंतर्गत आज नगर पालिका सभाकक्ष मंदसौर में पोषण अभियान पोषण माह अभियान अंतर्गत कार्यक्रम में पोषण, पौष्टिक एवं संतुलित आहार, बच्चों हेतु प्रारंभिक 1000 दिवस के दौरान पोषण, स्वास्थ्य एवं देखरेख, व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अंतर्गत चिंहांकित 6 माह से 3 वर्ष एवं 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पोषण अभियान एवं स्वच्छता संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया साथ ही पौष्टिक खाली एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा टेक होम राशन से पौष्टिक व्यंजन बनाकर व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा व्यंजन प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा पोषण अभियान हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती देवकुंवर, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी. चौहान, जिला समन्‍वयक पोषण अभियान श्रीमती ममता खींची, जनप्रतिनिधि एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

=============

विकासखंड स्‍तरीय रोजगार मेला 20 सितंबर को भानपुरा में

मंदसौर 19 सितंबर 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि दीनदयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्‍य से विकासखंड स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। भानपुरा विकासखंड में 20 सितंबर को जनपद पंचायत परिसर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये मों. 7222901813 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

==============

धारा 135 एवं 126 के अंतर्गत विद्युत प्रकरणों में जारी किए गए

देयकों का विलंब से भुगतान करने पर लगेगा चक्रवृद्धि ब्याज

मंदसौर 19 सितंबर 24/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 126 के अंतर्गत बनाए गए प्रकरणों में जारी किए गए अंतिम/अनंतिम देयकों के भुगतान 30 दिवस के भीतर नहीं करने पर जारी किए गए देयकों की राशि पर प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि ब्याज 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष लगेगा। कंपनी ने कहा है कि सतर्कता एवं अन्य जांच दलों के द्वारा अंतिम/अनंतिम देयकों की राशि को आकलन आदेश जारी होने के बाद देयक जमा नहीं करने पर तथा विलंब से भुगतान किए जाने पर प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि ब्याज 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष लगेगा।

देयकों के भुगतान पोश मशीन, वेब पोर्टल तथा उपाय एप के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किए जाने की व्यवस्था वर्तमान में प्रचलन में है। विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 127(6) एवं मध्य प्रदेश विद्युत प्रदाय संहिता 2021 की कंडिका 10.2.10 के अनुसार आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर आकलन आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात अंतरिम बिल पर छः माही चक्रवृद्धि दर से 16 प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा। उपभोक्ताओं से आग्रह है कि धारा 135 व 126 के प्रकरण बनने के बाद अंतिम/अनंतिम बिल की राशि 30 दिन के भीतर जमा कराएं अन्यथा ब्याज की राशि अतिरिक्त देय होगी।

बिल भुगतान के विकल्प

बिजली उपभोक्ता कंपनी की बेवसाइट portal.pmcz.in पर एचडीएफसी (payu) एवं इंडिया आइडिया डॉट कॉम (बिल डेस्क) के पेमेंट गेटवे के माध्यम से उपलब्ध विकल्प डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, ईसीएस /ईबीपीएस/एनएसीएच/ कैश कार्ड/ वॉलेट्स आदि के माध्यम से अथवा गूगल पे, फोन पे, वाट्सएप पेमेंट, अमेजॉन पे, फ्री रिचार्ज तथा आईसेक्ट द्वारा स्थापित कियोस्क के माध्यम से भी अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

==============

“ओजोन फोर लाइफ- 2024” थीम पर पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस , राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि दिनांक 19.09.2024 को रसायन विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत “ओजोन फोर लाइफ- 2024” थीम पर पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया |

सर्वप्रथम कार्यक्रम के अंतर्गत मां सरस्वती का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया तथा दीप प्रज्वलन के दौरान एमएससी फाइनल रसायन के छात्र कृष्णकांत जैन द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई| जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को शुभकानाए दी।

दीप प्रज्वलन के पश्चात प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने 24वें अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस की थीम “ओजोन फोर लाइफ” के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी तथा ओजोन परत के संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया | इसके पश्चात रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर खुशबू मंडावरा ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के उपाय जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग अधिकाधिक एवं क्लोरोफ्लोरोकार्बन उत्सर्जित करने वाले उपकरणों का उपयोग कम से कम करने का प्रयास  आदि के बारे में विस्तृत रूप से समझाया|

पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. संतोष शर्मा, सहायक प्राध्यापक (वनस्पति शास्त्र) डॉ. कोमल मूलचंदानी, सहायक प्राध्यापक (भौतिक) एवं डॉ. बी.आर.स्वामी, सहायक प्राध्यापक ( भौतिक) रहे|

उक्त कार्यक्रम की संयोजक प्रो.शिवानी जाट ने प्रतियोगिता के पश्चात प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया| जिसमें प्रथम कु. शुभांगी सोलंकी, (एमएससी थर्ड सेम रसायन), द्वितीय कु.ज्योति मोड (एमएससी फर्स्ट सेम रसायन) तृतीय गौरव प्रताप सिंह (बीएससी तृतीय वर्ष) एवं चतुर्थ कु. आयशा जावेद (एमएससी थर्ड सेम रसायन) रही|

कुछ विद्यार्थियों द्वारा “ओजोन फोर लाइफ” विषय पर ड्राइंग पोस्टर भी प्रस्तुत किए गए | जिसमें प्रथम अमरीन (बीएससी तृतीय वर्ष) द्वितीय हिमशिखा यादव (बीएससी प्रथम वर्ष) एवं तृतीय हर्षित जैन (बीएससी प्रथम वर्ष) रही|

पोस्टर प्रेजेंटेशन के दौरान विद्यार्थियों ने ओजोन होल, हलोजेंस, क्लोरोफ्लोरोकार्बन, मोंट्रियल & क्योटो प्रोटोकॉल, ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन डेप्लेटिंग सब्सटेंस (ओडीएस) आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रस्तुत करते हुए ओजोन परत संरक्षण हेतु नवीन उपाय एवं सुझाव बताएं|

निर्णायक की भूमिका में रहे डॉ. संतोष शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेजेंटेशन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए विषय ज्ञान से संबंधित .EDU वेबसाइट पर डाटा सर्च करने की जानकारी दी| उक्त कार्यक्रम में गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. टी.के. झाला, डॉ. कविश पाटीदार, डॉ. अनिल आर्य, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. नितिन कारपेंटर, डॉ.पूजा गर्ग, प्रो. राजेश भावसार ,प्रो. अर्चना उपाध्याय एवं श्री दिनेश पवार उपस्थित रहे |

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शीतल श्रीमाल,सहायक प्राध्यापक (रसायन) ने किया एवं अंत में आभार प्रो. सायमा परवीन सहायक प्राध्यापक रसायन ने माना|

================

भारत स्काउट गाइड जिला सचिव धार्मिक यात्रा पर  मदीना पहुंची


मंदसौर। मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ की जिला सचिव  स्काउट गाइड की जिला प्रभारी सुश्री सलमा शाह अपनी एक पखवाड़े की धार्मिक यात्रा पर मदीना पहुंच गई है।  दो दिन पूर्व  मुंबई से अरब अमीरात की फ्लाइट से जद्दा पहुंची थी और वहां से लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा पर मदीना पहुंची।  वहां पर उन्होंने मिलादुन्नबी के अवसर पर मदीना की पवित्र मस्जिद में उन्होंने नमाज अदा की और उमरा में भाग लिया ।
सलमा शाह ने फोन पर बताया कि वहां पर मिलादुन्नबी पर बोहोत एहतराम से नमाज़े अदा की जाती है ।और हर देश के लोगों का हुजूम उमड़ता है। यहां बहुत ही शांतिपूर्वक उमरा धार्मिक कार्य संचालित होते हैं , हर जगह लोग मदद के लिए हाज़िर होते हैं।मदीना और मक्का में हर दिन उत्सव का दिन ही होता है । उमरा मक्का और मदीना की यात्रा है। लाखों यात्री प्रतिदिन मक्का मदीना के पवित्र काबा के दर्शन करने आते हैं और पवित्र मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं।
मदीना से 21 सितंबर को वह  मक्का शरीफ पहुंचेगी और वहां पर उमरा में भाग लेगी उसके पश्चात इस माह के अंत तक वापस भारत आ जायेगी।
भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल भाई बैरागी, प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका बैरागी, मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ आशीष खिमेसरा, जिला उपाध्यक्ष एवं मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष डॉ विजय राठौड़,  जिला उपाध्यक्ष दिलीप डांगी, राहुल माली, जिला आयुक्त स्काउट जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, जिला गाइड कमिश्नर सुश्री टेरेसा मिज,जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव, भानपुरा प्रभारी हरीश नामदेव रोशन बाबू नीलगर, भीमसेन बधवा , गरोठ प्रभारी राजेश पांडे, गिरधारी लाल भावसार, पीटर भूरिया, सीतामऊ से श्रीमती मधु जैन ,शामगढ़ से पूर्व सहायक आयुक्त गाइड श्रीमती संध्या देवी जायसवाल, श्रीमती जैनब बोहरा ,कुमारी माहेनूर, एहमद रज़ा ,गोविंद सांवरा, शैलेंद्र पवार ,मनोहर लाल शर्मा ,कमल राठौर, मोहम्मद उमर शेख, सुरेश भावसार, सुखदेव बोरीवाल, प्रकाश पटेल, विनोद जोशी मोहनलाल सिंधी आदि ने उनकी धार्मिक यात्रा की सफलता की कामना की।

=============

जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में हुए श्री शांतिनाथजी प्रभु के जाप, 200 श्रावक श्राविकाओं ने की सहभागिता

मंदसौर। श्री  जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी नईआबादी में चातुर्मास के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित हो रही है। इसी के अंतर्गत कल प्रातः 9 से 10 बजे तक श्री शांतिनाथ प्रभु के जाप का आयोजन किया गया।
साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा., साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री लाभोदयाजी म.सा., श्री जिज्ञासा जी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में चातुर्मास के दौरान प्रत्येक गुरूवार विविध प्रकार के जाप का आयोजन हो रहा है। इसी तारतम्य में कल गुरूवार को श्री शांतिनाथजी प्रभु के जाप हुए। इस जाप में लगभग 100 श्राविकाओं ने केसरिया वस्त्र तथा 100 श्रावकों ने श्वेत वस्त्र तथा 100 श्रावकों ने श्वेत वस्त्र पहनकर पूरे मनोभाव से लगभग एक घण्टे तक जाप किया। लगभग 200 धर्मालुजनों ने जाप में सहभागिता की। इन सभी को प्रभावना श्री जैन दिवाकर मूल बहू मण्डल जनकुपुरा के द्वारा वितरित की गई।
पंच परमेष्ठी के एकासने हुए पूर्ण-साध्वी की पावन प्रेरणा से जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन नईआबादी में लगभग 60 श्रावक श्राविकाओं के द्वारा पांच दिवसीय पंच परमेष्ठी के एकासनों का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय एकासनों में 60 धर्मालुजनों ने 24 घंटे में एक बार ही आहार किया। इन सभी को आहार कराने का धर्मलाभ पांच संस्थाओं व धर्मनिष्ठ परिवारों के द्वारा लिया गया। जिनमें क्रमशः जैन दिवाकर महिला मण्डल नईआबादी, जैन दिवाकर बहू मण्डल नईआबादी, राहुल, रितेश तरवेचा परिवार, प्रेमलता डॉ.सागरमल पामेचा परिवार एवं एक गुप्तदानदाता परिवार शामिल है।
मुम्बई के धर्मालुजन साध्वीजी के दर्शन करने मंदसौर आये- साध्वीजी के दर्शन वंदन करने हेतु कल मुम्बई के धर्मालुजनों का जत्था मंदसौर पहुंचा और उन्होंने साध्वीजी के दर्शन वंदन के साथ ही जाप में भी सहभागिता की। संचालन पवन जैन एचएम ने किया।
———-
श्रावक अपने कर्तव्यों के प्रति सचते रहे- योगरूचिविजयजी
मंदसौर । 15 सितंबर से लेकर 30 सितम्बर तक नईआबादी स्थित श्री आराधना भवन जैन श्रीसंघ के द्वारा आगम वाचना कराई जा रही है। जैन संत पन्यास प्रवर श्री योगरूचि विजयजी म.सा. प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक 3-3 जैन आगमों (शास्त्रों) की महत्ता बता रहे है तथा उनमें जो आगम का सार है उससे धर्मालुजनों की अवगत करा रहे है। कल गुरूवार को संत श्री के द्वारा उपासंगदशान सूत्र, व्यवहार सूत्र, अनुयोग द्वार सूत्र की वाचना की गई। इन तीनों शास्त्रों को विराने का धर्मलाभ क्रमशः पंकज खटोड़ परिवार, मनसुखलाल मारवाड़ी परिवार व महेश जैन तहलका परिवर ने लिया।
आगम वाचना के अंतर्गत उपासना सूत्र का महत्व बताते हुए आपने कहा कि प्रत्येक जैन परिवार में जन्म लेने वाले व्यक्ति को एक शास्त्र में जो कर्तव्य बताये गये है उनका पालन कर उत्कृष्ट श्रावक श्राविका बनने का प्रयास करना चाहिये। प्रतिदिन प्रभुजी की पूजा, प्रतिदिन सामायिक करना हमारा कर्तव्य होना चाहिये। प्रभु महावीर ने आनंद श्रावक, पूण्या श्रावक जैसे श्रावकों की अपने शमोशरण में प्रशंसा की है। प्रभु के मुख से आनंद श्रावक की प्रशंसा सुन इन्द्र ने जब उसकी परीक्षा ली तो इन्द्र को भी अपना मस्तक नीचा करना पड़ा। संतश्री ने कहा कि जीवन में यदि हम उत्कृष्ट श्रावक बनने का प्रयास करेंगे तो इसमें सफलता मिल सकती है। आवश्यकता केवल दृढ़ इच्छा शक्ति की है। कुमारपाल राजा वास्तुपाल तेजपाल जैसे धर्मनिष्ठ श्रावक बनने का हम प्रयास करे।
—————

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान  अंतर्गत शासन निर्देशानुसार  निकाय द्वारा 17 सितम्बर से 2अक्टूबर  विशेष अभियानों का संचालन किया जा रहा है | आज दिनांक को निकाय द्वारा मैराथन रैली का आयोजन किया गया है जिसमें  वार्ड क्रमांक 8,9,13   के विभिन्न मार्ग से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है  और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान स्वच्छता संस्कार स्वच्छता  स्वभाव  के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया जिसमें नगर पालिका के कर्मचारी एव आम नागरिक मैराथन रैली में शामिल हुए।

==============

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दिलाई स्वच्छता की शपथ

मन्दसौर। म.प्र. शासन व जन अभियान परिषद के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जन अभियान परिषद जिला समन्वय तृप्ति बैरागी के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच स्वच्छता पखवाड़ा ,के अंतर्गत जन अभियान परिषद विकासखण्ड ,जिला मन्दसौर से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था डिगांव माली सेक्टर ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया के प्राथमिक स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में सभी को सफाई कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव विनोद सिंह, सहायक सचिव संजय सेठिया, प्राथमिक स्कूल से नगुलाल तेनरिवाल, स्वास्थ्य विभाग से हुस्न बानो पठान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा चौधरी, मंगला सोनी, आशा कार्यकर्ता सरोज वासिठा, परलीगल वॉलंटरी उषा सोलंकी, जितेंद्र गोसर, मुकेश नायक एवं गांव के नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन के बाद स्वच्छता की शपथ प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के कार्यक्रम समन्वय दिनेश सोलंकी ने दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}