भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलाशामगढ़
श्री लिटिल गणेश ग्रुप द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया

================

शामगढ़-नगर में श्री गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ 10 दिवसीय मनाया गया इसी के अंतर्गत कन्या शाला मार्ग पर श्री लिटिल गणेश ग्रुप द्वारा नवम दिवस छप्पन भोग का आयोजन किया गया _बच्चों द्वारा श्री गणेश प्रतिभा आकर्षक श्रंगार कर महा आरती की गई एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया एवं श्री गणेश विसर्जन शांतिकुंज तलाई पर पहुंचकर पूजन अर्चन कर, श्री गणेश को विसर्जन किया,
लिटिल गणेश ग्रुप द्वारा 10 दिवसीय आयोजन बड़े शानदार रूप में मनाया गया, जिसकी प्रशंसा नगर में हो रही है।