सेवानीमचमध्यप्रदेश

मदद – “लगाओ फोन, कम्बल पहुंचेगा द्वार” नर सेवा नारायण सेवा के भाव के साथ चली मुहिम हो रही है सार्थक

=================

50 वें दिन भी जारी रहा कम्बल वितरण का सेवा कार्य, 49 दिनो में 690 से अधिक किए वितरित

जावद । क्षेत्र में तन, मन, धन से हर कार्यो में अग्रणी रहने वाली योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी मानवता की सेवा ही पुण्य का कार्य को देखते हुए नगर में शीत लहर ठंडी हवा के कारण ठिठूरती ठंड को देखते हुए इस 10 वें वर्ष में भी सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक “लगाओ फोन, कम्बल पहुंचेगा द्वार” के अंतगर्त नगर में गर्म ऊंनी कम्बल वितरित करने का सिलसिला नर सेवा नारायण सेवा के भाव के साथ लगातार जारी है।

समाजसेवी श्री नारायण सोमानी ने बताया कि लगातार 49वें दिवस तक गर्म ऊंनी कम्बल 690 से अधिक वितरित कर दिए। आज 50 वें दिन भी नगर में बढती ठंड के दौरान मोटर साईकलो पर आने जाने राहगीरो साथ ही बस स्टैंड, यात्री प्रतिशालय, खोर दरवाजा, रामपुरा दरवाजा, बावल दरवाजा, अठाना दरवाजा, नीमच दरवाजा एवं गली मौहल़्ले, बाजारो सहित साथ ही रात के समय में सोते हुए दिखने वाले निर्धन जरूरतमंद महिला पुरूष, बच्चो को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु निःशुल्क गर्म ऊंनी कम्बल वितरित हो रहा है।

आपको कोई नजर आए तो मोबाईल नंबर 9589382995 पर फोन लगाए हमारी सुविधा अनुसार ही जरूरतमंद तक कम्बल पहुंचेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}